जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना मरीजों के संक्रमण की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 17 हजार 296 नए मामले सामने आए हैं जबकि 407 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 90 हजार 401 पहुंच गया है। वहीं, 15 हजार 301 लोगों की मौत हो चुकी है।
राहत की बात है कि इस महामारी से अब तक 2 लाख 85 हजार 637 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 89 हजार 463 है। आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार, 25 जून तक 77 लाख 76 हजार 228 टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि बीते दिन यानी गुरूवार को 2 लाख 15 हजार 446 टेस्ट किए गए थे।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में बीते दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां गुरुवार को 4841 नए मामलों आये जोकि अब तक के सबसे ज्यादा आंकड़े हैं। जबकि 192 लोगों की मौत हो गई। हालांकि इसमें पहले हुई 83 मौत भी शामिल हैं। प्रदेश में कुल कोरोना मामले 1 लाख 47 हजार 741 तक पहुंच गए हैं। पिछले कुछ दिनों से मुंबई में संक्रमण स्थिर है।
ये भी पढ़े : कोरोना वायरस : अमेरिका-ब्राजील से भी ज्यादा भारत में मृत्युदर
ये भी पढ़े : अगर ऐसे ही रहा चीन का रवैया तो और खराब होंगे हालात
ये भी पढ़े : …तो अब अमेरिका एशिया में तैनात करेगा अपनी सेना
दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढती जा रही है। यहां बीते 24 घंटे में 3390 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे कुल मरीजों की संख्या 74 हजार के करीब पहुंच गयी है। जबकि गुरूवार को 64 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2429 तक पहुंच गया है।
भारत चौथे स्थान पर
कोरोना के मामलों में अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर आ गया है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,502,311), ब्राजील (1,233,147), रूस (613,994) में हैं।
नेवल एयर स्टेशन के 30 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
नेवल एयर स्टेशन आईएनएस परुंदु के 30 से ज्यादा कर्मचारी गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव मिले। तमिलनाडु के रामनाथपुरम में स्थित इस नेवल एयर स्टेशन से दक्षिण- पूर्व बंगाल की खाड़ी में नजर रखी जाती है। इससे पहले, लोनावाला स्थित आईएनएस शिवाजी बेस के 12 ट्रेनी सेलर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।