Friday - 25 October 2024 - 8:34 PM

देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1,31,423

न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सवा लाख के पार गई। बीते 24 घंटे में देश में 6654 नए मामले सामने आये। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 1,31,423 पहुंच गई। जबकि 137 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इससे ये आंकड़ा बढ़कर 3720 पर पहुंच गया है राहत की बात ये है कि अब तक 54,385 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जाहिर है कि कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है।यहां बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,608 नए मामले सामने आए। जबकि इस महमारी से 60 और लोगों की मौत हुई है। इससे यह आंकड़ा बढ़कर 47,190 पहुंच गया है और अब तक 1,577 मौतें हो चुकी हैं।

घरेलु उड़ानों के पक्ष में महाराष्ट्र सरकार

वहीं दूसरी और 25 मई से शुरू हो रही घरेलू हवाई सेवा को लेकर महाराष्ट्र ने हाथ खड़े कर दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अभी घरेलु उड़ानों के शुरू होने के पक्ष में नहीं हैं।

ये भी पढ़े : स्वच्छ हवा के लिए ऑनलाइन आन्दोलन की तैयारी

ये भी पढ़े : सियासत की बस पर सवार राजनेताओं की रार

ये भी पढ़े : देवरिया में सत्ता ने उड़ा दी लाकडाउन की धज्जियां

RML अस्पताल के मेडिकल कॉलेज के डीन भी कोरोना से संक्रमित

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी की वजह से एंबुलेंस सेवा पर पड़ रहे दबाव को कम करने का फैसला किया है। दरअसल दिल्ली सरकार ने ओला और उबर से 200 टैक्सियों को किराए पर लेने का फैसला किया है। अब इससे एम्बुलेंस की तरह इस्तेमाल किया जाएगा।

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) हॉस्पिटल के मेडिकल कॉलेज के डीन और यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड राजीव सूद भी कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं। शनिवार देर रात उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गुजरात में 13 हजार के पार

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 396 नए मामलें दर्ज किए गए। राज्य में 13 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।यहां अब तक कुल 802 लोगों की मौत हो चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com