- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,12,359
- पिछले 24 घंटे में सामने आये 5,547 से अधिक मामलें
- रेलवे 1 जून से चलाएगा 100 नॉन एसी ट्रेनें
न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना दिन पर दिन अपना भयानक रूप दिखता जा रहा है। यहां आंकड़ा अब एक लाख के ऊपर पहुंच चूका है। रोजाना 5000 के करीब या उससे ज्यादा मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 5547 से अधिक कोरोना के मामले आया हैं।इससे संक्रमितों की संख्या बढ कर 1,12,359 हो गई है। जबकि 140 से अधिक मरीजों की मौत होने की वजह से यह आंकड़ा बढ़कर 3434 हो गया है। राहत की बात है कि अब तक 45 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।
जाहिर है कि शुरुआत से ही महाराष्ट्र में कहर बरसा रहा कोरोना अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 2,250 नए मामले सामने आये। इसके बाद यहां आंकड़ा बढ़कर 39,297 पहुंच गया हैं। जबकि 65 लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,390 हो गई है।
यह भी पढ़ें : खुलासा : बढ़ते तापमान के कारण खतरनाक होते जा रहे हैं चक्रवाती तूफान
यह भी पढ़ें : अंफान तूफान : ओडिशा और पश्चिम बंगाल की मुश्किलें बढ़ी
ये भी पढ़े : अंफान तूफान : ओडिशा-बंगाल में भीषण तबाही
बीते दिन उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के 249 नए मामलें सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार पार कर गई है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ही कोरोना के 95 नए मामलें एक साथ सामने आये। इससे जिले में अब संक्रमितों की संख्या 124 हो गई है, जिसमें 122 एक्टिव केस हैं।
दिल्ली में खुले पार्क
दिल्ली सरकार ने जारी दिशा-निर्देशों के साथ ही लोधी गार्डन को खोल दिया। इससे सुबह पार्क में टहलने आए लोगों ने बताया कि सरकार ने पार्क खोलकर बहुत अच्छा काम किया है। पार्क सुबह सात बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक ही खुला रहेगा। पार्क में टहलने का अलग ही मजा है। इसके लिए हमने दो महीने प्रतिक्षा की।
मध्यप्रदेश के इंदौर में 59 नए मामले
मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 59 नए मामले सामने आए हैं। यहां मामलों की संख्या बढ़कर 2774 हो गई है। जबकि अब तक 107 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। इस बात की जानकारी मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने दी।
रेलवे एक जून से चलाएगा 100 नॉन एसी ट्रेन
भारतीय रेलवे ने एक जून से शुरू होने जा रही 100 नॉन एसी ट्रेनों की सूची जारी कर दी है।रेलवे की ओर से बताई गई ये 100 नॉन एसी ट्रेन अपने तय टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगी। ये ट्रेनें पहले से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन और 15 जोड़ी राजधानी ट्रेनों के अतिरिक्त चलाई जा रही हैं। इनकी बुकिंग गुरुवार सुबह से शुरू हो जाएगी। इनका एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 30 दिन का होगा। यानी कि आप एक महीने पहले टिकट बुक कर सकेंगे हैं।