जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 हजार 476 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1069 लोगों को मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने 64 लाख, 73 हजार, 544 हो गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 9 लाख 44 हजार 996 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 1 लाख 842 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 75 हजार 628 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद ये संख्या 54 लाख 27 हजार 706 पर पहुंच गई है।
आईसीएमआर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11 लाख, 32 हजार, 657 कोरोना जांच की गई है। आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वह जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं।
महाराष्ट्र में बीते दिन कोविड-19 के 15,591 नए मामले सामने आए, इसके बाद ये संख्या बढ़कर 14,16,513 हो गई।जबकि 424 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। जिसके बाद संख्या बढ़कर 37,480 हो गई है। वहीं 13,294 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 11,17,720 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट कराया। जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
ये भी पढ़े : बेकफुट पर पुलिस, गांव में मिली मीडिया को एंट्री
ये भी पढ़े : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज फिर जायेंगे हाथरस
आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आए हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं एवं कोविड नियमों का पालन करें। प्रदेश में 4 लाख 06 हजार 995 लोग कोरोना का शिकार हो चुके हैं।
गुजरात में बीते 24 घंटे में 1,310 नए मामले सामने आये। इसके बड़ा कुल संख्या 1,40,055 हो गई। जबकि 15 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल तादाद 3,478 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान 1,250 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद छुट्टी दी गई है, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 1,19,815 हो गई है।