न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने देश भर में लगी हुई पाबंदियों में ढील दी हैं। इस चरण को आके बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकार 26 मई से शॉपिंग काम्प्लेक्स खुलने की इजाजत दी गई है। बीती शाम लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने इन काम्प्लेक्स के खुलने की शर्तों के बारे में जानकारी दी।
जारी किये गये नियमों के अनुसार फिलहाल लखनऊ में स्थित मॉल अभी भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। साथ ही जितने भी कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। इन इलाकों में किसी भी तरह की कोई ढील नहीं दी गयी है।
इस मामलें में लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश का कहना है कि आपसी सहमति से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का 33 फीसद हिस्सा ही खोला जाएगा। कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही 65 साल से अधिक और 10 साल से कम उम्र के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, मल्टीपल बीमारियों से ग्रसित लोगों का प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इसके अलावा सभी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जो खुलेंगे उनके मुख्य द्वार पर थर्मल स्केनर की व्यवस्था करनी होगी, जबकि कॉन्प्लेक्स के दुकानदार को प्रत्येक व्यक्ति का पूर्ण विवरण रोजाना रखना होगा। ये सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे वहीं सातवें दिन सैनिटाइजेशन का काम करना होगा। कॉम्प्लेक्स में लिफ्ट होने पर एक बार में 4 से अधिक व्यक्ति नहीं जा सकेंगे।
ये भी पढ़े : गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहा वैष्णो देवी मंदिर
ये भी पढ़े : यूपी में खुलेंगे सभी सरकारी ऑफिस, 50 फीसदी स्टाफ को ही अनुमति
ये भी पढ़े : ये जेडीयू विधायक बदजुबानी में है अव्वल, मजदूरों के दर्द का यूं उड़ाया मजाक
गौरतलब है कि बीते दिन यूपी में 288 नए मामलें सामने आये हैं। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6017 तक पहुंच गया है, जबकि 155 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2332 तक पहुंच गई है।साथ ही 3335 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।