Wednesday - 30 October 2024 - 11:54 AM

कोरोना वायरस : राजस्थान में धारा 144

न्यूज़ डेस्क

तमाम एहतियात और जागरूकता के बीच देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 18 मार्च को कोरोना के संक्रमण के 28 नये मामले सामने आए। अभी तक एक दिन में मामलों में होने वाली यह सबसे बड़ी वृद्धि है।

भारत के 18 राज्यों में कोरोना के संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 175 हो गई है। आज उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो नए मामले सामने आए। नए मामले 10 अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आये और इसे संक्रमण के फैलाव का एक संकेत माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार की सीमित जांच की रणनीति को लेकर कुछ विशेषज्ञों में थोड़ा असंतोष बना हुआ है और वे कह रहे हैं कि कहीं ऐसा ना हो कि संक्रमण के मामले अचानक से कई गुना बढ़ जाएं और सरकार को पता ही ना चले, लेकिन केंद्र सरकार अभी भी पुरानी रणनीति पर ही आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें :   37 निर्विरोध पहुंचे राज्यसभा, अब 18 सीटों पर रोचक होगा मुकाबला

कोरोना को लेकर सरकारें कमर कस चुकी हैं। एहतियात और बढ़ाये जा रहे हैं। स्कूल और कॉलेज तो पहले ही बंद कर दिए गए थे, पर एहतियातन अब सरकार के निर्देश पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं और आईआईटी में दाखिला लेने के लिए अनिवार्य जेईई परीक्षा भी स्थगित कर दी गई हैं।

कुछ राज्य सरकारें केंद्र से भी ज्यादा एहतियात बरत रही हैं। राजस्थान सरकार ने पूरे राज्य में धारा 144 लगा दी है, जिसके तहत पांच या उस से ज्यादा व्यक्तियों के एक जगह इकठ्ठा होने पर पाबंदी लग जाती है।

यह भी पढ़ें :   योगी सरकार के 3 साल का कांग्रेस ने जारी किया ‘रिपोर्ट कार्ड’

महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मॉल, बाजार, स्विमिंग पूल, जिम, स्पा आदि जैसे सार्वजनिक स्थल बंद कर दिए गए हैं। निजी कंपनियों से अपील की गई है कि वे जितना हो सके अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें। इसके अलावा, सरकार जनता से भी बार-बार अपील कर रही है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर ना जाएं और जितना संभव हो घर से बाहर निकलने से बचें।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे और कोविड-19 से जुड़े मुद्दे और उससे मुकाबला करने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे। इससे पहले आठ अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने राष्ट्र को सम्बोधित किया था जब उन्होंने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटाने के बारे में बताया था।

छत्तीसगढ़ में मिला पहला पॉजिटिव केस

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति की उम्र 24 वर्ष है जो रविवार को लंदन से रायपुर लौटा था। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है।

जम्मू-कश्मीर में आया मामला

जम्मू और कश्मीर में भी कोराना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि श्रीनगर में रहने वाले इस संक्रमित व्यक्ति की उम्र 63 वर्ष है और वह 16 मार्च को ईरान से भारत वापस लौटा था। हालांकि मरीज को अलग-थलग कर दिया गया है और उसके आस पास 300 मीटर तक के इलाके में उन लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है जिनसे वह संपर्क में आया था।

प्रशासन ने अपील भी की है कि जो भी मरीज से संपर्क में आया हो वो खुद ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जा कर अपनी जानकारी दें।

श्रीनगर के महापौर जुनैद आजिम मट्टू ने श्रीनगर के सभी निवासियों से अपील की है कि वे अपने-अपने घरों के अंदर ही रहें और जब तक अति आवश्यक ना हो तब तक बाहर ना निकलें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com