जुबिली न्यूज डेस्क
वियतनाम उन देशों में शुमार था जिसने कोरोना महामारी पर सफलता प्राप्त की थी। वियतनाम की दुनिया भर में इसके लिए सराहना हुई थी। लेकिन वियतनाम की खुशी ज्यादा दिन नहीं रही। जी हां, महीनों बाद वियतनाम में फिर कोरोना लौट आया है।
वियतनाम में कोरोना वायरस के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद वहां फिर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए नियम लागू कर दिए गए हैं।
वियतनाम में जैसे ही कोरोना के शुरुआती मामले आए थे सरकार चौकन्ना हो गई थी। सरकार ने बहुत पहले सीमा बंद करने, क्वारंटीन शुरू करने और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया था। जिसकी वजह से वहां ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें : खर्च में कटौती के लिए रेलवे ने 160 साल पुरानी परंपरा को किया खत्म
यह भी पढ़ें : स्मृतियों में जिंदा कलाम प्रेरणा भी हैं और आइना भी
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने भाजपा सांसद को चाय पर क्यों बुलाया ?
वियतनाम में अब तक संक्रमण के कुल 420 मामले सामने आए थे और किसी की मौत नहीं हुई थी और करीब 100 दिन तक वहां कोई नया मामला सामने नहीं आया।
अभी जो कोरोना के मामले सामने आए हैं वे सेंट्रल तटीय शहर डान एंग से जुड़े हैं, जो घरेलू पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
अभी जो पहला मरीज सामने आया है वह 57 साल का है। फ्लू जैसे लक्षणों के बाद 20 जुलाई को मरीज ने डॉक्टर को दिखाया था और जांच के बाद उन्हें कोविड-19 निकला। अब वो वेंटिलेटर पर हैं और डॉक्टरों के हवाले से स्थानीय मीडिया ने बताया है कि वो गंभीर स्थिति में हैं।
अधिकारियों के अनुसार अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वो कहां से वायरस के संपर्क में आए और हाल में वो शहर के बाहर भी नहीं गए थे।
हालांकि कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के जरिए 100 लोगों की पहचान की गई है, जो इस शख्स से मिले थे, लेकिन उन सभी के टेस्ट नेगेटिव आए हैं।
हालांकि सप्ताहांत के दौरान, तीन और मामलों की पुष्टि हुई। इनमें से एक डान एंग के ही 61 वर्षीय पुरुष हैं, जो अब वेंटिलेटर पर हैं। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि क्या पहले वाले मामले से उनका कोई संपर्क था।
यह भी पढ़ें : पूर्व डिप्टी गवर्नर का खुलासा, कहा- सरकार चाहती थी लोन न चुकाने वालों पर…
यह भी पढ़ें : सरकार के निशाने पर पबजी समेत 275 चीनी ऐप
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : आप किससे डर गए आडवाणी जी ?
दूसरा मामला एक 17 वर्षीय लड़के का है। ये नजदीकी प्रांत क्वांग आई से डान एंग आए थे, लेकिन घर जाते वक्त वो एक ट्रेन में डान एंग सी अस्पताल के लोगों के साथ बैठे थे। इसी अस्पताल में भर्ती की गईं एक 71 महिला छाती में दर्द की शिकायत के बाद पॉजिटिव पाई गईं।
फिलहाल वियतनाम में पहला मामला सामने आने के बाद डान एंग सी अस्पताल ने अपने दरवाजे सील कर दिए थे। शहर में फिर से सोशल डिस्टेंसिंग का नियम लागू कर दिया गया है और घरेलू पर्यटकों के आने पर 14 दिन के लिए रोक लगा दी गई है। इससे पर्यटन पर निर्भर इस क्षेत्र को बड़ा झटका भी लगा है। इसके अलावा गैर-जरूरी कारोबार बंद कर दिए गए हैं और 30 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है।
वहीं देशभर के अस्पतालों ने भी कोविड-19 से मुकाबला करने की तैयारी शुरू कर दी है। राजधानी हनोई में फिर से लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है। रविवार के घरेलू फुटबॉल मैच भी स्थगित कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : भीख मांगने वाले पांडिया ने पेश की मिसाल, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई बड़ी राशि