Monday - 28 October 2024 - 11:58 AM

चीन के वुहान में फिर लौटा कोरोना वायरस

न्यूज डेस्क

चीन के वुहान में एक बार फिर कोरोना वायरस लौट आया है। पिछले एक माह से बुहान के लोग सामान्य जीवन जी रहे थे, लेकिन एक बार फिर कोरोना का मामला सामने आने के बाद लोग डर गए हैं।

पिछले साल चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब एक बार फिर वुहान में वापसी कर गया है। इस शहर में पांच लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी नए मामले पहले असिंप्टोमैटिक बताए गए थे।

यह भी पढ़ें : क्या यूरोपीय संघ ने चीन के दबाव में बदली आलोचना वाली रिपोर्ट?

यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग में न्यूजीलैंड कितना सफल

यह भी पढ़ें : तो क्या चीन की लैब से आया है कोविड 19? 

एक बात तो तय है कि कोविड 19 से दुनिया का पीछा तब तक नहीं छूटेगा जब तक इसका टीका नहीं बन जाता। कोई भी देश कितना भी दावा कर ले कि कोरोना मुक्त होने का, लेकिन यह संभव होता नहीं दिख रहा। कई देशों में दोबारा कोविड 19 की वापसी हो गई है, इसलिए इन दावों का कोई मतलब नहीं दिख रहा।

वुुहान शहर में कोरोना के क्लस्टर की रिपोर्ट सामने आई है। चीन सरकार ने एक महीने पहले वुहान से लॉकडाउन हटा लिया था और अब कोरोना के नए मामले सामने आने से एक बार फिर एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान में ही सबसे पहले कोविड 19 का मामला सामने आया था। यहीं से पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला।

नए मामले सामने आने के बाद शहर में बीमारी के दोबारा लौटने को लेकर चिंता बढ़ गई है। वुहान में लॉकडाउन खत्म होने के बाद व्यापार दोबारा शुरू हो गए थे और लोग अपने काम पर लौट गए थे।

वुहान में जिन पांच नए मामलों की पुष्टि हुई है वे सभी एक ही रिहायशी कॉम्प्लेक्स में रहते हैं। एक महीने बाद रविवार 10 मई को 89 वर्षीय बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण पाया गया था, अब उसकी पत्नी भी पॉजिटिव है।

यह भी पढ़ें : …तो क्या सऊदी अरब बड़े संकट से बच गया?

यह भी पढ़ें :ब्राजील में कोरोना से सैकड़ों की मौत पर राष्ट्रपति ने कहा-तो क्या?

यह भी पढ़ें :कोरोना महामारी : नये अध्ययन में वैज्ञानिकों ने क्या खुलासा किया 


वुहान के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, “फिलहाल, शहर में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण कार्य पर बहुत भार है। हमें बीमारी के दोबारा लौटने के जोखिम को हल करना चाहिए।”

यहां सभी मामलों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए यानि यह सभी असिंप्टोमैटिक थे। जो लोग वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं वे दूसरे लोगों को भी संक्रमित करने की क्षमता रखते हैं लेकिन उनमें बुखार जैसे क्लीनिकल लक्षण नहीं नजर आए।

असिंप्टोमैटिक का मतलब है कि मरीज में संक्रमण तो है, लेकिन लक्षण नहीं होने के कारण उसे इसकी जानकारी नहीं होती है। चीन में असिंप्टोमैटिक केसों की जानकारी नहीं है। वे तभी स्वास्थ्य अधिकारियों के राडार पर आते हैं जब वे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और स्वास्थ्य जांच में पॉजिटिव पाए जाते हैं।

चीन असिंप्टोमैटिक मामलों को कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों में शामिल नहीं करता है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वुहान में सैकड़ों असिंप्टोमैटिक लोगों की निगरानी की जा रही है।

चीन में फरवरी की तुलना में अप्रैल महीने में रिपोर्ट किए गए मामले कम हुए। चीन सरकार ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह धीरे-धीरे सिनेमाघर, संग्रहालय और अन्य मनोरंजन स्थल खोलेगी।

यह भी पढ़ें :  कोरोना वायरस : वेंटिलेटर क्यों है जरूरी ? 

यह भी पढ़ें : भारत में तालाबंदी से मलेशिया और इंडोनेशिया क्यों है परेशान? 

हालांकि इन सबके लिए अनिवार्य आरक्षण समेत लोगों की संख्या की सीमा लागू होगी। चीन में पिछले दो महीने में नए मामले अस्पतालों और आवासीय कॉम्प्लेक्स में ही सामने आए हैं।

दक्षिण कोरिया में भी कोरोना वायरस की वापसी हुई है। हालांकि दक्षिण कोरिया में नए मामले नाइट क्लब और बार से शुरू हुए। दक्षिण कोरिया ने ट्रैक और ट्रेस की मदद से वायरस पर नियंत्रण पा लिया था।

यह भी पढ़ें :  भारतीयों से क्यों नाराज हैं अरब के लोग? 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com