जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस का खौफ अभी कम नहीं हुआ है। कई देशों में कोरोना का कहर कम होने के बाद दूबारा बढ़ रहा हैं। इस बीच ब्रिटेन में कोविद 19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों की स्थिति को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बार फिर से पूरी तरह लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है।
कोरोना वायरस के मामलों में हो रही बढ़ोतरी और अस्पताल में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस ने बीते दिन मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों से विचार-विर्मश किया। इसके बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं कि सोमवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की जा सकती थी लेकिन गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए इसकी घोषणा शनिवार को ही कर दी गई।
ब्रिटेन में लगे लॉकडाउन का पालन गुरुवार से सख्ती से किया जाएगा। इसके लिए नए नियमों की भी घोषणा कर दी गई है। इसमें लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। कुछ खास परिस्थितियों में ही लोग घरों से बाहर निकल सकेंगे। वे काम के लिए दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और एक्सरसाइज करने के लिए घरों से बाहर जा सकेंगे।
आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। यह पाबंदियां 2 दिसंबर तक लागू रहने की संभावना है। इसके अलावा नए नियमों में पब, बार और रेस्टोरेंट को बंद कर दिया जाएगा, लेकिन रेस्टोरेंट से खाना घर ले जाकर खा सकेंगे। सभी मनोरंजन की जगहें बंद रहेंगी और गैर-अनिवार्य वस्तुओं की दुकानें बंद रहेंगी।
From Thursday 5 November until 2 December, you must stay at home.
For more information on the new measures watch our video or visit: https://t.co/shgzOurdZC pic.twitter.com/KrBviO8kmO
— UK Prime Minister (@10DowningStreet) October 31, 2020
पीएम ने कहा कि हमें अब कार्यवाही करनी ही होगी क्योंकि हमारे पास कोई और विकल्प नहीं है। हम प्रकृति के सामने नतमस्तक हो गए हैं। इस देश में, यूरोप में कोरोनावायरस का संक्रमण वैज्ञानिक सलाहाकारों के अनुसार अन्य जगहों की तुलना में तेजी से फैल रहा है। ये बातें उन्होंने लॉकडाउन की प्लानिंग पर कैबिनेट बैठक में हस्ताक्षर करने के बाद कही।
ये भी पढ़े : अब इमरती देवी पर कसा चुनाव आयोग ने शिकंजा
ये भी पढ़े : कमलनाथ ने दिखाए तेवर, कहा चुनाव प्रचार से कोई नहीं रोक सकता
ब्रिटिश प्रधानमंत्री नए उपायों को लागू करेंगे। इसके तहत इन उपायों में एक वित्तीय सहायता योजना का विस्तार करना शामिल है जिससे व्यवसायों को एक अतिरिक्त महीने से दिसंबर के लिए कर्मचारियों को भुगतान करने में सहायता मिल सके। इसकी घोषणा सोमवार को संसद में की जा सकती है। बुधवार को सांसद में इस पर वोटिंग करेंगे।
ये भी पढ़े : आखिरकार पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी को मिल ही गया मुद्दा
यूरोप में कोरोना के मामलों में दोबारा भारी संख्या में बढ़ोतरी हो रही हैं। इसको काबू करने के लिए कई देशों में फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इससे पहले फ्रांस में गुरुवार को चार हफ्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया जा चुका था।