जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने देश में अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इसको लेकर एक बार फिर देश में हडकंप मच गया है। हाल ही में यूनाइटेड किंगडम से लौटे 14 और लोगों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चला है। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 20 पहुंच गयी है।इससे पहले बीते दिन भी देश के अलग-अलग हिस्सों से 6 लोगों में इस वायरस के नए स्ट्रेन मिले थे।
हालांकि, भारत ने यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है लेकिन पिछले कुछ समय में यूके से जितने भी लोग लौटे हैं। उनकी जांच की जा रही है। जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं।, उनकी जीनोम स्किवेंसिंग करके कोरोना के नए स्ट्रेन का पता लगाया जा रहा है।
बीते दिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में 2 साल की बच्ची में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाया गया।बच्ची का परिवार ब्रिटेन से लौटा था, इसके बाद बच्ची सहित उसके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, ये नया स्ट्रेन सिर्फ बच्ची में ही मिला है।
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के सबसे अधिक मामले दिल्ली में पाये गये हैं। दिल्ली लैब में 14 सैंपल में से 8 नए स्ट्रेन से पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, बेंगलुरु की लैब में ये संख्या 7 पाई गई है। कोलकाता और पुणे के लैब में भी एक-एक मामला सामने आया है। हैदराबाद में भी कोरोना के नए प्रकार के 2 मामले दर्ज मिले हैं। वहीं, दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी में एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया है।
हालांकि, बीते दिन ही स्वास्थ्य मंत्रालय की और से इस बात का आश्वासन दिया गया है कि कोरोना वैक्सीन इस स्ट्रेन पर भी कारगर है, ऐसे में डरने की जरूरत नहीं है। पिछले करीब एक महीने में 30 हजार के करीब लोग यूके से लौटे हैं, जिसमें से सौ से अधिक कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को आइसोलेशन में रखा गया है और जीरोम स्किवेंसिंग की जा रही है।
ये भी पढ़े : BYE-BYE 2020 : इस साल कोरोना नहीं ये चीज की गई खूब सर्च, देखें वीडियो
ये भी पढ़े : ड्राइवर के बगल की सीट पर एयर बैग इसलिए होगा जरूरी
इसके अलावा भारत सरकार ने ब्रिटेन में पाए गए वायरस के नए स्ट्रेन का पता लगाने के लिए अग्र सक्रिय एवं निवारक रणनीति अपनाई। ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों को 23 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और ब्रिटेन से हाल में लौटे यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जा रही है।