न्यूज डेस्क
देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण ने हाहाकार मचा रखा है। कोरोना के आये दिन बढ़ रहे मामलों ने सरकार की नींद उड़ा दी है, खासकर, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात और दिल्ली की सरकार की। यहां रोजाना आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए लगी हुई हैं लेकिन उनके लिए बढ़ रहे मामलों पर कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है।
कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक अहम फैसला लिया है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय ने केंद्र की टीमों को तैनात करने का फैसला लिया है। ये टीम उन दस राज्यों में तैनात की जाएंगी जहां कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।
ये टीम राज्यों के स्वास्थ्य विभाग की सहायता के लिए होंगी, जोकि कोरोना की रोकथाम में राज्य की मदद करेंगी। इस टीम में संयुक्त सचिव, सचिव लेवल के अधिकारी और पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट शामिल होंगे। ये टीम संबंधित राज्यों के जिलों / शहरों में प्रभावित क्षेत्रों में रोकथाम के उपायों के कार्यान्वयन में राज्य के स्वास्थ्य विभाग का समर्थन करेगी।
ये भी पढ़े : लॉकडाउन के बाद उद्योगों को फिर से खोलने के लिए दिशा-निर्देश जारी
ये भी पढ़े : क्या यूपी में भी शुरू होगी शराब की होम डिलीवरी
ये भी पढ़े : कोरोना संकट: ‘यूपी मित्र’ चैट पोर्टल से लोगों की मदद करेगी कांग्रेस
इन राज्यों में होंगी तैनात
जिन दस राज्यों में इन टीमों को भेजा जा रहा है, उनमें गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं। इन राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। हाल ही में मुंबई में कोरोना वायरस से निपटने में मदद के लिए एक उच्चस्तरीय टीम को तैनात किया गया है।
तेजी से बढ़ रहे मामलें
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच चुकी है, जिनमें से 2103 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 4 लाख 20 हजार से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से 2 लाख 79 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़े : देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 63 हजार के करीब
ये भी पढ़े : ठीक हुए कोरोना मरीज की दोबारा पॉजिटिव रिपोर्ट होना सामान्य : WHO
इस वैश्विक महामारी ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका और यूरोप में मचाई है। अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 13 लाख 9 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जबकि 78 हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं।