न्यूज़ डेस्क
लॉकडाउन में भी कई खिलाडी अपने को फिट रखने के लिए घर पर ही पसीना बहा रहे हैं। अपनी फिटनेस से लोगों को कायल कर चुके विराट कोहली इन दिनों अपने मुंबई स्थित अपने घर पर आउटडोर ट्रेनिंग कर रहे हैं। पहले उन्होंने रनिंग की उसके बाद अपनी पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो शेयर किया हैं। पहला वीडियो एक मिनट का है जिसमें विराट एक छोर से दूसरे छोर पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि ‘काम में खुद को लगाना जीवन का एक तरीका है और इसके लिए किसी पेशे की जरुरत नहीं है। चुनना आपको है।’
Putting in the work is a way of life and not a requirement of profession. Choice is yours. pic.twitter.com/oymi2a5plw
— Virat Kohli (@imVkohli) May 15, 2020
वहीं दूसरा वीडियो उनकी प्रैक्टिस का है जोकि खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह ‘बॉलर’ बन गए हैं। वह अनुष्का को अंडरआर्म गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद वो बल्लेबाजी करते हैं और अनुष्का गेंदबाजी। हालांकि इस वीडियो को विराट के एक फैन ने शेयर किया है।
Finally after soo much long time saw Virat Batting 🥳
Virat Anushka playing cricket in building today🥳
Anushka bowls a Bouncer to Virat😂#ViratKohli #AnushkaSharma #Cricket pic.twitter.com/XFmfs3hiBt— Virarsh (@Cheeku218) May 15, 2020
पढ़े ये भी : …तो इस वजह से IPL हो सकता है
पढ़े ये भी : एबी ने क्यों बताया विराट को सचिन से आगे
पढ़े ये भी : शमी की WIFE ने क्यों कहा-जलने के लिए तैयार हो जाओ
अनुष्का ने अपनी पहली गेंद ‘बाउंसर’ के रूप में फैंकी, जिसका कोहली ने बचाव किया। इसके बाद अनुष्का ने वाइड गेंद डाली, जोकि विराट की पहुंच से काफी बाहर थी। इस वीडियो में विराट और अनुष्का के साथ एक और शख्स दिख रहा है, जो स्ट्रीट क्रिकेट के दौरान फील्डिंग और विकेटकीपिंग करते दिखाई दे रहा है।
जाहिर है कि कोरोना महामारी की वजह से टीम इंडिया क्रिकेट से दूर है। इस साल फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से खिलाड़ियों ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। कोहली को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का नेतृत्व करना था, लेकिन कोरोना की वजह से लीग को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया गया है।