- लगातार बढ़ रही है मरीजों की संख्या
- संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 5194
- 149 लोगों की कोरोना से गई जान
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1018 लोगों में कोरोना संक्रमण
- 402 लोग इस वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं
- आज देशव्यापी लॉकडाउन का 15वां दिन
न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना वायरस की वजह से 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पूरे देश में संक्रमितों की संख्या 5194 हो गई है, जहां 149 लोग जान गंवा चुके हैं और 402 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।
Death toll due to COVID-19 rises to 149; cases climb to 5,194: Health Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2020
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1018 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 64 मरीजों की मौत हो चुकी है। अकेले मुंबई में कोरोना का सबसे ज्यादा खौफ देखा जा रहा है, जहां मरीजों की संख्या 642 हो चुकी है, जबकि 40 मरीज की जान जा चुकी है।
दिल्ली में कोरोना से 576 लोग संक्रमित हैं, जबकि अबतक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गया है। बुखार की शिकायत के बाद पिछले हफ्ते ही उसका टेस्ट किया गया था। 7 अप्रैल को आई रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला। फिलहाल, उसे एम्स में शिफ्ट किया गया है। साथ ही उसके परिवार को होम क्वारनटीन किया गया है।
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने 13 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, यानी यहां न कोई आ सकता है और न ही कोई बाहर जा सकता है।
कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विभिन्न पार्टी के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जौशी ने बताया कि पीएम मोदी आज उन पार्टियों के फ्लोर लीडर्स से बात करेंगे, जिनके दोनों सदनों में पांच से अधिक सांसद हैं। यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिन में 11 बजे होगी।
यूपी में कोरोना से 342 लोग संक्रमित हैं। राजस्थान में कोरोना से 348 लोग संक्रमित हैं। मध्य प्रदेश में 309 लोग कोरोना संक्रमित हैं।तमिलनाडु में अबतक कोरोना के 690 मामले सामने आ चुके हैं। तेलंगाना में 404 लोग संक्रमित हैं। केरल में 336 कोरोना संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के 51 केस हैं। पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 99 हो गई हैं।