न्यूज़ डेस्क
चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपने पैर पसार लिए हैं। कोरोना ने अमेरिका और यूरोप में भयानक तबाही मचाई है। यहां दिन पर दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 2 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं। इससे अमेरिका में मरने वालों की संख्या 62 हजार हो गई है।
बीते दिन अमेरिका में संक्रमण के नए मामलों में बढ़त दर्ज की गई। यहां संक्रमण के 30,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 10,95,000 से ज्यादा हो गए हैं। जबकि बीते 24 घंटों में 2200 लोगों ने अपनी जान गंवा दी जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा 62,000 के आस-पास पहुंच गया है।
35 राज्यों ने दोबारा कामकाज शुरू करने की तैयारी में अमेरिका
कोरोना के संक्रमण की वजह से अमेरिका में भी कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं। इस बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को आने वाले दिन बेहतर होने का आश्वासन देने के बाद अमेरिका के 50 में से कम से कम 35 राज्यों ने कामकाज दोबारा शुरू करने के लिए औपचारिक योजना जारी कर दी है।
रूस के प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस के संक्रमण से रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन भी संक्रमित पाए गए हैं और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा है कि वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। प्रधानमंत्री के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका कार्यभार प्रथम उप प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव अस्थायी रूप से संभालेंगे।हालांकि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि वह प्रमुख मुद्दों को लेकर संपर्क में रहेंगे।