स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस वजह से शासन स्तर पर कई कड़े कदम उठाये जा रहे हैं। मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इतना ही नहीं लंदन से लखनऊ पहुंचकर इस सिंगर ने दो जगहों पर पार्टी भी की है। माना जा रहा है कि इस वजह से लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा हैं। उधर लखनऊ में कोरोना के चलते शुक्रवार को महानगर और खुर्रमनगर इलाके में लॉक डाउन की तैयारी भी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, कहा- सब सच्चाई…
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कोरोना वायरस से बचाने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए इन इलाकों को लॉक डाउन करने का तत्काल आदेश जारी किया है। इतना ही नहीं जो इस आदेश को नहीं मानेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने होटल ताज को बंद करने के दिये आदेश
इस बीच लखनऊ जिला प्रशासन का बड़ा कदम होटल ताज को अस्थाई रूप से अग्रिम आदेश तक बंद करने का फैसला किया है। बता दें कि कनिका कपूर होटल ताज की पार्टी में हुई थी।
यह भी पढ़ें : मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना की चपेट में, लखनऊ में की थी पार्टी
राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक आठ मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में कोरोना वायरस आगे न बढ़े इसके लिए ब्यूटी पार्लर, हेयर सैलून और बार को फौरन बंद करने का आदेश दिया है।
इसकी जानकारी खुद लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को दी है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक सभी ब्यूटी पार्लर, हेयर सैलून और बार बंद रहेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : तालियां तो ठीक हैं थालियों की व्यवस्था कौन करेगा?
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे है और अब यह 223 तक पहुंच गई है। शुक्रवार को ही लखनऊ से चार, महाराष्ट्र से तीन, गुजरात से तीन, पंजाब से तीन मामले सामने आए हैं।