न्यूज डेस्क
देश में कोरोना के संक्रमण का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में मरने वालों की संख्या अब एक हजार के ऊपर हो गई। जबकि संक्रमितों की संख्या 31332 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 1674 नए मामले सामने आए हैं। वहींअच्छी खबर ये है कि सात हजार से ज्यादा मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं ।
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र है जहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है।
महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या हुई 9 हजार के पार
महाराष्ट्र में कोरोना के फैल रहे संक्रमण के हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं। यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 400 पहुंच गई है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 9318 है। सबसे ज्यादा प्रभावित अकेले मुंबई में 6169 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 244 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा धारावी में अब तक 300 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं।
यहां112 पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसमें 3 पुलिस वालों की अबतक मौत भी हो चुकी है।
गुजरात में आंकड़ा पहुंचा चार हजार
महाराष्ट्र के बाद कोरोना के सबसे प्रभावित राज्यों में गुजरात आ गया है। बीते कुछ दिनों कोरोना से संक्रमित लोगों के बढ़ रहे आंकड़ों ने दिल्ली को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है। जबकि मरने वालों की संख्या 200 के करीब पहुंच गई है।
आजादपुर मंडी में 11 व्यापारी संक्रमित
दिल्ली के आजादपुर मंडी में 11 व्यापारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद से ही यहां आस पास की कई दुकानों को सील कर दिया गया है। साथ ही व्यापारियों के संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया गया है।
फरीदाबाद बॉर्डर हुआ सील
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सारे बॉर्डर दोपहर 12 बजे से सील कर दिए जाएंगे। यहां दोपहर 12 बजे तक ही एंट्री की जा सकती है। उसके लिए भी पास दिखाना होगा। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, बैंक कर्मियों को पहचान पत्र दिखाकर फरीदाबाद में एंट्री करने की छूट दी जाएगी। दोपहर के बाद दिल्ली में काम करने वाले डॉक्टर, बैंक कर्मी और पुलिस वाले भी फरीदाबाद में एंट्री नहीं कर सकेंगे, सिर्फ केंद्र सरकार के जारी पास से ही सील बॉर्डर में एंट्री मिलेगी।