Tuesday - 29 October 2024 - 12:27 PM

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,81,827

  • देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,81,827
  • नहीं थम रही रफ़्तार, लॉकडाउन 5.0 में बढ़ी छूट

न्यूज़ डेस्क

एक तरफ देश में लागू लॉकडाउन के नियमों में ढील दी जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ  कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद में कमी नहीं आ रही। प्रतिदिन जितने मरीज ठीक नहीं हो रहे,  उससे अधिक नए मामले सामने आ जा रहे हैं। बीते दिनों से प्रतिदिन सात हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में 1,81,827 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जबकि अब तक 5,185लोगों की जान जा चुकी है।

कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र में बीते दिन भी तीन हजार के करीब मामले आये। यहां शनिवार को 2940 मामलें सामने आये जबकि 99 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 65168 पहुंच गई जबकि मरने वालों की संख्या 2197 पहुंच गई।

इसके अलावा केरल में एयर इंडिया के दो पाइलेट और चालक दल के पांच सदस्य सहित एक स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये। इसके साथ ही 58 नए मरीज और मिले हैं। इससे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर1208 हो गई है।

ये भी पढ़े : जीने के लिए कोई ऐसे मरता है यारों?

ये भी पढ़े : लॉकडाउन-5 को क्यों कहा जा रहा है Unlock-1

ये भी पढ़े : 4 साल में आधी हो गई GDP, आर्थिक मोर्चे पर असफल रहे नरेंद्र मोदी ?

असम में 159 और नए मामले

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार बीते दिन राज्य में कोरोना के 159 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 1216 हो गई है। इनमें 1046 मामले सक्रिय हैं। वहीं संक्रमण से अब तक चार लोगों की मौत हुई है।

8 जून से पाबंदी हटाने की तैयारी हरियाणा सरकार

वहीं, हरियाणा सरकार आठ जून से राज्य में कई चीजों में छूट देने की तैयारी में हैं।  हरियाणा सरकार  8 जून से सभी पाबंदियां हटा सकती है. केवल कंटेनमेंट इलाकों में ही सख्ती बरती जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री से मांग की है कि 1 जुलाई से स्कूल खोलने की भी अनुमति दी जाए।

केरल में आठ से खुलेंगे मॉल

आठ जून से चरणबद्ध तरीके  से लॉकडाउन हटाने की अनुमति के बाद तिरवनंतपुरम में मॉल खोलने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मॉल ऑफ त्रावणकोर के प्रबंधक अफशिन केपी ने बताया कि मॉल की हर मंजिल पर हमने एक कर्मचारी नियुक्त किया है, जो यह सुनिश्चित करेगा कि ग्राहक सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com