न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 507 है। वहीं 2230 लोग ठीक हो कर घर वापस लौट चुके है। मरीजों का आंकड़ा 15712 तक पहुंच गया है।
सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से महाराष्ट्र राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 3600 के पार पहुंच चुका है। इसमें 365 लोग ठीक हो चुके है जबकि महाराष्ट्र में मरने वालों का आंकड़ा भी 211 पहुंच चुका है।
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीज दिल्ली में हैं। दिल्ली में अब तक 1700 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं। यहां के लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल के दो डॉक्टर्स और चार नर्स सहित छह स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इंदौर में थाना प्रभारी की मौत
कोरोना से जंग लड़ रहे जूनी इंदौर के थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई है। उन्होंने देर रात दम तोड़ दिया। 45 वर्षीय देवेंद्र 10 दिनों से अरविंदो अस्पताल में भर्ती थे। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से टीआई का अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा था।
पंजाब में हॉटस्पॉट बना पटियाला जिला
पंजाब में पटियाला जिला COVID-19 का एक और हॉटस्पॉट बन गया है।पंजाब में शनिवार को एक ही दिन में 15 मामले सामने आए। जिसमें 9 केस पटियाला जबकि 6 मामले राजपुरा से सामने आए हैं।पटियाला में अब तक 26 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।