- बीते आठ दिनों में भारत में मिले पचास हजार नए केस
- भारत में अब तक 1 लाख, 60 हजार, 310 कोरोना केस आ चुके हैं सामने
- दुनिया में संक्रमित देशों की लिस्ट में नौवे स्थान पर है भारत
न्यूज डेस्क
खतरनाक कोरोना वायरस जब फैलने लगा तो इस पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया, पर इन बंदिशों ने अर्थव्यवस्था का चक्का थाम दिया। जब लॉकडाउन में ढील दी गई तो संक्रमण के मामले बढऩे लगे। भारत जैसे देशों में इसे लेकर फिक्र ज्यादा है, जहां स्वास्थ्य सुविधाए आबादी के हिसाब से कम और आर्थिक असामनता की मुश्किल बढ़ी है। लेकिन इसका उपाय क्या है?
भारत में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वह चिंता बढ़ाने वाले हैं। भारत में पिछले आठ दिनों 50 हजार नए मामले आए हैं। कोविड-19 मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत एशिया में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं दुनिया में 9वें पायदान पर है।
यह भी पढ़ें : क्या भविष्य में भी मजदूरों के हितों को लेकर राजनेता सक्रिय रहेंगे?
यह भी पढ़ें : कामगारों के संकट को अवसर में बदलने की कोशिश में महाराष्ट्र सरकार
यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश : पीपीई घोटाले की जांच के बीच बीजेपी अध्यक्ष का इस्तीफा
भारत में अब तक 1 लाख, 60 हजार, 310 कोरोना केस सामने आ चुके हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है। हैरत की बात यह है कि चीन में अब तक एक लाख केस भी सामने नहीं आए जबकि वहीं से पूरी दुनिया में कोरोना का प्रसार हुआ।
चार दौर के देशव्यापी तालाबंदी के बावजूद भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यही कारण है कि अब भारत कोरोना वायरस से संक्रमित आबादी के लिहाज से एशियाई देशों की लिस्ट में नंबर वन बन गया है। हालांकि, कोविड-19 मरीजों की वर्ल्ड लिस्ट में भारत अभी 9वें पायदान पर है।
कोविड-19 महामारी पर अपडेट आंकड़े देने वाली वेबसाइट worldometers.info के मुताबिक, भारत में गुरुवार तक 1 लाख, 60 हजार, 310 कोरोना केस आ चुके हैं जो किसी भी एशियाई देश के मुकाबले ज्यादा है। दिल्ली में पहली बार एक दिन में 1000 से ज्यादा केस निकले ।यहां कुल पीड़ितों की संख्या अब 16 हजार के पार हो गई है, जबकि 316 की जान गई है।
देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 60 हजार के करीब है। वहीं, 24 घंटे में 85 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1982 हो गई है। राज्य में पिछले दो हफ्तों से हर दिनों से लगातार हर दिन दो हजार नए केस सामने आ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुुसार देश में गुरुवार तक कोरोना के कुल 1 लाख, 58 हजार, 333 केस पाए गए जिनमें 67,691 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 4,531 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी भारत में 86,110 कोविड-19 मरीज इलाज चल रहा हैं।
यह भी पढ़ें : रूपाणी सरकार को गुजरात हाईकोर्ट ने क्लीन चिट देने से किया इनकार
यह भी पढ़ें : प्रवासी मजदूरों को लेकर सरकार कितनी गम्भीर है? जरा इन तस्वीरों पर गौर करें
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन इफेक्ट : भारत में 600 कर्मचारियों की छंटनी करेगा उबर
बहरहाल, एशियाई देशों में कोरोना केस की बात करें तो टॉप 10 लिस्ट में भारत के बाद तुर्की (159,797), ईरान (143,849), चीन (82,995) , सऊदी अरब (80,185), पाकिस्तान (61,227), कतर (50,914), बांग्लादेश (40,321), सिंगापुर (33,249) और यूएई (32,532) शामिल हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस चीन के वुहान से कोरोना निकलकर पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया, उसी चीन में कोरोना के अब तक एक लाख मरीज भी सामने नहीं आए। चीन एशियाई देशों की लिस्ट में अभी चौथे स्थान पर है। वहीं, दुनिया में उसका नंबर 14वां आता है।