जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 32 लाख पहुंचने वाली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार 975 नए मामलें सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 848 लोगों की जान गई है। इसके बाद अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 31 लाख 67 हजार 323 हो गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 4 हजार 348 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 58 हजार 390 मरीजों की जान जा चुकी है। राहत की बात ये है कि अब तक 24 लाख 4 हजार 585 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की संख्या 7 लाख तक पहुंचने वाली है।
आईसीएमआर के अनुसार, देश में अब तक 3 करोड़, 68 लाख, 27 हजार, 520 कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में देश में 9 लाख, 25 हजार, 383 लोगों के सैंपल की जांच की गई।
महाराष्ट्र में 11 हजार से अधिक मामले
महाराष्ट्र में सोमवार को 11,015 नए मामले सामने आए है।इसके साथ ही राज्य में कुल संख्या 6,93,398 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 212 लोगों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अबतक 22,465 लोग अपनी जान इस महामारी में गंवा चुके हैं।
ये भी पढ़े : पत्रकार हत्या मामलें में तीन गिरफ्तार, प्रभारी निरीक्षक सस्पेंड
ये भी पढ़े : शिवराज सिंह चौहान का तंज : पार्टी की ये स्थिति हो जाए तो उसे कोई नहीं बचा सकता
कर्नाटक में 5851 नए मामले
कर्नाटक में बीते दिन 5,851 नए मामले सामने आये इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,83,665 हो गई है। जबकि 130 लोगों की मौत दर्ज की गई। इसके बाद अब तक राज्य में 4,810 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अब तक 1,97,625 लोग ठीक हुए हैं जबकि 81,211 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 768 मरीज गंभीर हालत होने की वजह से गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती हैं।
वैक्सीन का सेकेंड फेज ह्यूमन ट्रायल आज से शुरू
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई), ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित संभावित कोविड-19 टीके का दूसरे चरण का मानव क्लीनिकल परीक्षण मंगलवार से शुरू करेगा। ‘कोविशील्ड’ की सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता जांचने के लिए पुणे स्थित भारती विद्यापीठ चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में स्वस्थ वयस्क भारतीयों पर नियंत्रित अध्ययन किया जाएगा।
उसेन बोल्ट को हुआ कोरोना
8 बार के ओलंपिक चैंपियन उसेन बोल्ट का कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं।फ़िलहाल उन्होंने खुद को क्वारनटीन कर लिया है। हाल ही में अपने जन्मदिन के दौरान बोल्ट ने एक पार्टी दी थी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया था। इसके बाद ही उनके कोरोना संक्रमित होने की अटकलें तेज हो गई थी। इसके बाद बोल्ट ने ट्विटर पर एक वीडियो डालकर ये जानकारी दी।