न्यूज़ डेस्क
चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने अब अपना नया ठिकाना ईरान बना लिया है। चीन और दक्षिण कोरिया के बाद अब ईरान में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। अब तक ईरान में करीब 40 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए भारत सरकार वहां फंसे भारतियों को बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दिया है।
ईरान में भारत के राजदूत धामू गद्दाम के अनुसार, भारत सरकार ईरान में रह रहे भारतीयों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि भारत ने ईरान जाने वाली सभी फ्लाइट्स को पहले ही प्रतिबंधित कर दिया है।
In view of COVID19, working to facilitate the return of those Indians wishing to go back home. Discussions underway with concerned authorities to work out arrangements. Will keep you updated.
— Dhamu Gaddam (@dhamugaddam) February 29, 2020
जाहिर है कि चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अब तक 85,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए चुके हैं।
पिछले महीने भारत ने चीन में फंसे करीब छह सौ से ज्यादा लोगों को एयरलिफ्ट किया था। इन सबको दिल्ली के पास एक कैंप में दो हफ्ते तक रखा गया था। इसके बाद सबको छुट्टी दे दी गई थी। वहीं अब सरकार ईरान में फंसे भारतीयों को लाने की तैयारी कर रही है।
इस वायरस की चपेट में ईरान की उप राष्ट्रपति मासूमेह इब्तिकार भी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। इतना ही नहीं ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। इसके अलावा एक नवनिर्वाचित सांसद की इस वायरस से मौत तक हो चुकी है।
इस वायरस से संक्रमित ईरान में 43 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, जोकि चीन के बाद सबसे अधिक है। पश्चिम एशिया में 720 से अधिक मामले सामने आए हैं, जिसमें से अधिकतर ईरान के हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ऐसा दावा कर रही हैं कि ईरान में दो सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
अमेरिका में हुई मौत
वहीं, अमेरिका में भी कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी पुष्टि अमेरिका के स्मौवास्तथ्य विभाग ने की है। इस बारे में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पहले चार मामलों का पता चलने के बाद वॉशिंगटन राज्य में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई।
यह घटना किंग काउंटी की है, जो राज्य का सबसे अधिक की आबादी वाला क्षेत्र है, जिसकी आबादी 700,000 से अधिक है। पीड़ित की तुरंत पहचान नहीं हो पाई है।इसी वजह से उसकी मौत हो गई।दूसरी ओर, अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने किसी अज्ञात स्रोत से कोरोना वायरस के संक्रमण का चौथा मामला दर्ज किया है।