स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार देश में बढ़ रहा हैं। लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बात अगर उत्तर प्रदेश की जाये तो रविवार को 125 नए केस सामने आने के बाद सूबे में पुष्ट संक्रमित मरीजों की संख्या 1100 पहुंच गई। इसमें से 781 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं यां फिर उनके संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। हालांकि सूबे में अब तक 127 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है।
- तारीख मरीजों की संख्या
- 13 अप्रैल 09
- 14 अप्रैल 03
- 15 अप्रैल 31
- 16 अप्रैल 03
- 17 अप्रैल 07
- 18 अप्रैल 56
- 19 अप्रैल 01
वहीं राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। आलम तो यह है कि हर दो दिन से तीन दिन में लखनऊ में कोरोना के मरीज बढ़ जाते हैं। बीते 13 अप्रैल को नौ मरीज कोरोना के मिले थे जबकि 15 अप्रैल को यह बढक़र 31 तक जा पहुंचे हालांकि 12 अप्रैल को एक भी कोरोना का मामला लखनऊ में सामने नहीं आया था। हर दिन आंकड़े बदल रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग इसपर अपनी नजरे बनाया हुआ है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने माना है कि आंकड़े चौंकाने वाले है।