जुबिली न्यूज डेस्क
वैसे तो कोरोना की दूसरी लहर का असर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है लेकिन खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है। कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी देखी जा रही है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ाने वाला है।
कोरोना वायरस को लेकर हर दिन कोई न कोई खुलासा हो रहा है। अब ऐसा ही एक मामला गुजरात में हुआ है। यहां की सबसे महत्वपूर्ण साबरमती नदी में कोरोना वायरस पाया गया है।
गुजरात के अहमदाबाद के बीचो-बीच से निकलने वाली साबरमती के पानी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें सभी में कोरोना संक्रमण मिला है।
इसके अलावा अहमदाबाद के दो बड़े तालाब (कांकरिया, चंदोला) में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड ने जारी की मार्किंग स्कीम, जानें कैसे बनेगा रिजल्ट
यह भी पढ़ें : ब्लैक फंगस के मामलों ने बढ़ाई चिंता, मुंबई में 3 बच्चों को गंवानी पड़ी आंख
यह भी पढ़ें : छह दिन किया हाईकमान का इंतजार फिर पायलट ने थाम लिया स्टेयरिंग
मालूम हो साबरमती से पहले गंगा नदी से जुड़े अलग-अलग सीवेज में भी कोरोना वायरस पाया गया था, लेकिन अब प्राकृतिक जल में इस तरह कोरोना के लक्षण मिलने से चिंता बढ़ी है।
दरअसल, आईआईटी गांधीनगर ने अहमदाबाद की साबरमती नदी से पानी के सैंपल लिया गया। इसका अध्ययन किया गया। प्रोफेसर मनीष कुमार के अनुसार जांच के दौरान पानी के सैंपल से कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता चला है जो काफी खतरनाक है।
हर हफ्ते लिया गया था सैंपल
इस रिसर्च को लेकर आईआईटी गांधीनगर के पृथ्वी और विज्ञान विभाग के प्रो. मनीष कुमार ने बताया कि पानी के यह सैंपल नदी से 3 सितंबर से 29 दिसंबर 2020 तक हर सप्ताह लिए गए थे। सैंपल लेने के बाद इसमें जांच की गई तो कोरोना वायरस के संक्रमित जीवाणु पाए गए।
मनीष कुमार के अनुसार, साबरमती नदी से 694, कांकरिया तालाब से 549 और चंदोला तालाब से 402 सैंपल लेकर उसकी जांच की गई। इन सैंपल में ही कोरोना वायरस पाया गया है।
शोध में माना जा रहा है कि वायरस प्राकृतिक जल में भी जीवित रह सकता है। इसलिए शोधकर्ताओं का मानना है कि देश की सभी प्राकृतिक जल स्त्रोत की जांच होनी चाहिए, क्योंकि कोरोना की दूसरी लहर में वायरस के कई गंभीर म्यूटेशन भी देखने मिले हैं।
यह भी पढ़ें : 10वीं-11वीं के नंबरों से तय होगा CBSC 12वीं का रिजल्ट, 31 जुलाई को घोषित होंगे नतीजे
यह भी पढ़ें : रोनाल्डो की राह पर चला ये फुटबॉलर, हटाई बीयर की बॉटल, देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : राजस्थान : अब बीजेपी में वसुंधरा को लेकर शुरू हुई तकरार
यह भी पढ़ें : अब असम कांग्रेस में मची कलह