न्यूज डेस्क
चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को आलोचना की थी। लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति ने डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम ग़ेब्रेयेसुस को बड़े बदलाव करने के लिए 30 दिन की मोहलत दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी देते हुए कहा है कि डब्ल्यूएचओ अगर ऐसा नहीं करता है तो उसको दिया जाने वाले फंड स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में टेड्रोस एडहानोम ग़ेब्रेयेसुस को भेजी गई पूरी लेटर शेयर की है।
ये भी पढ़े : कोरोना महामारी के प्रसार में WHO की भूमिका की होगी जांच
ये भी पढ़े : दुनिया के 62 देश जानना चाहते है कोविड-19 कहां से आया ?
ये भी पढ़े : रिपोर्ट में दावा-चीन ने छुपाए कोरोना मरीजों के आंकड़े
#BREAKING Trump threatens permanent freeze on WHO funding in 30 days pic.twitter.com/BHd60dfIFJ
— AFP news agency (@AFP) May 19, 2020
इस लैटर में ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ की आलोचना करते हुए कहा है कि कोरोना जैसी महामारी के संबंध में उसने ज़रूरी कदम नहीं उठाये। ये महामारी पिछले साल दिसम्बर में चीन के वुहान में फैलने लगी थी। लेकिन इसके बाद भी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस से जुड़ी कई भरोसेमंद रिपोर्टों को लगातार नज़रअंदाज़ किया।
यही नहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन की लगातार तारीफ़ करने के लिए भी डब्ल्यूएचओ की कड़ी निंदा की है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के लिए आगे बढ़ने का केवल यही तरीका है कि वो ‘खुद को चीन से स्वतंत्र दिखाए’। अगर डब्ल्यूएचओ ने बड़े सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता नहीं दिखलाई तो संगठन को दिए जाने वाले फंड को स्थाई रूप से रोक दिया जाएगा। साथ ही अमरीका डब्ल्यूएचओ का सदस्य बने रहने पर भी पुनर्विचार कर सकता है।