न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है और हर दिन कोविड-19 के मामलों में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। कोरोना संकट के इस दौर में खतरनाक महामारी के कहर से लोगों की जान बचाने के लिए डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस अपनी जान की बाजी लगा कर डटे हुए हैं, मगर कुछ लोग हैं कि उन पर पत्थर बरसा रहे हैं और थूक रहे हैं।
मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, और बिहार से ऐसी कई खबरें आई हैं जहां कुछ लोगों ने कोरोना योद्धाओं पर पत्थर बरसाएं हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जो लोग अपनी जान की बाजी लगा कर देश की सेवा में लगे हैं उनपर कोई क्यों पत्थर बरसा रहा है।
अभी कुछ दिनों पहले दिल्ली के निजामुद्दीन से खबर आई थी कि तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों ने क्वारंटाइन में देखरेख कर रहे डॉक्टरों पर थूका और उनसे गाली-गलौज की। तो दूसरी ओर मध्य प्रदेश के इंदौर से खबर आ रही है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर एक बुजुर्ग महिला की स्क्रीनिंग करने गए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर पत्थर बरसाए गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया है। किसी तरह स्वास्थ्यकर्मियों की टीम जान बचाते भागी।
इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में बुधवार को भीड़ हटाने के दौरान पुलिस पर हमला भी कर दिया गया। यूपी के सहारनपुर में तो नमाज पढ़ने को लेकर मस्जिद के बाहर इकट्ठा भीड़ को हटाने और छह लोगों को हिरासत में लेने पर लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला कर पकड़े गए लोगों को छुड़वा लिया। इस दौरान दो सिपाही भी चोटिल हो गए। पुलिस ने पांच महिलाओं सहित 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
मुंगेर में जहां कोरोना के संदिग्ध लोगों का सैंपल लेने पहुंची टीम पर हमला किया गया, वहीं कटिहार में पुलिस के गश्ती वाहन पर ग्रामीणों ने हमला किया। मुंगेर में कोरोना के संदिग्ध लोगों का ब्लड सैंपल लेने शहर के हजरतगंज बाड़ा पहुंची क्विक रेस्पांस टीम को असामाजिक तत्वों ने रोक दिया। सूचना मिलते ही कासिम बाजार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो ऐसे तत्वों ने पुलिस और एंबुलेंस पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें कासिम बाजार थाना पुलिस का गश्ती वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन मामले को पुलिस के सहयोग से नियंत्रित कर लिया गया।
कटिहार के समेली में नूनीहाजी टोला गांव में पुलिस गश्ती वाहन पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। ग्राम रक्षा दल के सदस्य गुड्डू यादव के भाई संजीत कुमार दूध लेकर अपने घर से जा रहा था। रास्ते में हाजी टोला के कुछ लोगों ने संजीत कुमार को घेर लिया। इसी बीच पुलिस गाड़ी वहां से गुजर रही थी।
लोगों को जमा देख गश्ती वाहन रुका और लोगों को थाना आने कहा गया। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। एसआई अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के लॉकडाउन नहीं करने पर समझाने के बाद ईंट ,पत्थर व लाठी डंडा द्वारा हमला किया गया। ओपी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
लॉकडाउन के दौरान मुजफ्फरनगर में ग्रामीणों की भीड़ को वापस घर भेजने के दौरान हुई कहासुनी के बाद आक्रोशित लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। पथराव में एक दरोगा और एक कांस्टेबल घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में करहेड़ा मार्ग पर मोरना चौकी प्रभारी लेखराज पुलिस टीम के साथ पहुंचे तो वहां भीड़ जमा थी। इस पर उन्होंने लोगों को घर जाने को कहा, इसी दौरान कुछ युवकों से उनकी नोकझोंक हो गई।
टीम ने भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। ग्रामीणों ने लाठी-डंडों तथा लोहे की रॉड आदि से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उपनिरीक्षक लेखराज सिंह कांस्टेबल रवि कुमार घायल हो गए। घायलों को भोपा के सरकारी अस्पताल ले जाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव जमालपुर में नमाज पढ़ने को लेकर मस्जिद के बाहर इकट्ठा भीड़ को हटाने और छह लोगों को हिरासत में लेने पर लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। भीड़ ने लाठी-डंडों से हमला कर पकड़े गए लोगों को छुड़वा लिया। इस दौरान दो सिपाही भी चोटिल हो गए। पुलिस ने पांच महिलाओं सहित 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
रामपुर के टांडा में बुधवार की शाम उप जिलाधिकारी गौरव कुमार, तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, कोतवाली निरीक्षण दुर्गा सिंह नगर के मोहल्ला मियां वाली मस्जिद के पीछे लॉक डाउन का पालन कराने के लिए माइक से एनाउंस कर रहे थे। इतने में उन्होंने गली में कुछ युवाओं को बेवजह खड़े हुए देखा। उन्हें टोकते हुए घर के अंदर जाने को कहा। इतने में एक छत से लोगों ने अधिकारियों पर पथराव कर दिया।
गनीमत रही कि छत से फेंके गए पत्थर किसी को लगे नहीं। पुलिस ने मौके से पथराव करने के आरोप में तीन युवकों को पकड़ लिया। उन्हें हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही। दूसरी ओर लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 13 लोगों से पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया है।