न्यूज डेस्क
दुनिया में 6000 से ज्यादा लोगों को बेमौत मारने वाले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। देश के 15 राज्यों में पांव पसार चुका करोना के 11 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस से देश में मंगलवार सुबह तीसरी मौत हुई। मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 64 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे पहले कर्नाटक के कलबुर्गी और दिल्ली में एक-एक मरीज की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।
बता दें कि कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। मुंबई, नवी मुंबई और यवतमाल में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आने के साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव केस 39 तक पहुंच गया है। मुंबई पुलिस धारा 144 लागू कर चुकी है, जबकि ग्रुप टूर पर रोक लगा दी गई है। पुणे में अब तक सबसे ज्यादा 16 मामले सामने आ चुके हैं।
भारत सरकार ने कोरोना के मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए नई पॉलिसी जारी की है। इसके तहत 24 घंटे में दो बार सैंपल टेस्ट किए जाते हैं और दोनों नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया जाता है। क्योंकि सवाल ये उठ रहा था कि आखिर कैसे पता चलता है कि कोई शख्स पूरी तरह ठीक है और उसे अस्पताल से घर भेजा जा सकता है। क्योंकि अगर मरीज पूरी तरह ठीक नहीं हुआ तो वायरस के फैलने की संभावना है।
Indian Council of Medical Research, Ministry of Health and Family Welfare has laid guidelines for testing strategy in India. It also states that there is currently no community transmission of #COVID2019. pic.twitter.com/eAvJCnZwUd
— ANI (@ANI) March 17, 2020
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में परीक्षण की रणनीति के लिए दिशानिर्देश दिए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि वर्तमान में COVID 19 का कोई भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला सामने नहीं आया है।
बिहार में कोरोना वायरस के चलते विधानसभा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ओडिशा में सभी टूरिस्टों से पुरी छोड़ने की अपील की गई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र को 25 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है।
कोरोना वायरस के मद्देनजर असम में सभी टाइगर रिजर्व, सैंक्चुअरी, नेशनल पार्कों को 17 से 29 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। IIT रूड़की ने कोरोना वायरस के संदिग्ध आठ भारतीय और एक विदेशी स्टूडेंट को 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा है।
बताते चले कि देश के 15 राज्यों में कोरोना वायरस फैल चुका है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आएं हैं। इनमें लद्दाख के 3, जम्मू-कश्मीर 3, पंजाब 1, दिल्ली 7, राजस्थान 4, कनार्टक 10, केरल 25, तमिलनाडु 1, आंध्र प्रदेश 1, तेलंगाना 3, महाराष्ट्र 39, ओडिशा 1, उत्तर प्रदेश 13, हरियाणा 14, उत्तराखंड कोरोना का 1 केस सामने आया है. इसमें से दो की मौत हो गई, जबकि 13 लोग सही होकर घर जा चुके हैं।