स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पूरे विश्व में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 79 देश आ चुके हैं। चीन के हुबेई प्रांत का वुहान शहर कोरोना का केंद्र बना हुआ है। ये शहर अब कोरोना की वजह से विरान हो चुका है। कोरोना वायरल की वजह से कई देशों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। कोरोना वायरस का असर विश्व की अर्थव्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े : विराट ने वो किया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था !
दूसरी ओर खेलों की दुनिया पर भी इस खतरनाक वायरस का खतरा मंडरा है। आलम तो यह है कि कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पर खतरे की तलवार लटक रही है। 79 देशों के 95,300 से अधिक लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात भी सामने आ चुकी है। ऐसे में खेलों की दुनिया में भी इस वायरस की दहशत है।
यह भी पढ़े : WOMEN’S T20 WORLD CUP : फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की टक्कर
टोक्यो ओलम्पिक के बाद अब क्रिकेट पर भी कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। गौरतलब हो कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे सीरीज 12 मार्च से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा जबकि दूसरा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर 15 मार्च को आयोजित किया जाएगा।
सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाएगा। जुबिली पोस्ट की टीम को मिली खास जानकारी के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी खिलाडिय़ों को विशेष जांच से गुजरना पड़ सकता है।
हालांकि कोरोना वायरस को लेकर बीसीसीआई ने अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया है लेकिन भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर कोरोना वायरस का खौफ साफ देखा जा सकता है। भले ही बीसीसीआई इस बारे में अभी कुछ नहीं बोल रहा है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि इसको लेकर बीसीसीआई भी सतर्क है।
यह भी पढ़े : मशहूर पॉर्न स्टार को कौन करता है पर्सनल मैसेज व वीडियो
इस सीरीज को देखने के लिए देश-प्रदेश और दुनियाभर से क्रिकेट प्रेमी पहुंचेंगे लेकिन इस दौरान कोरोना वायरस के फैलने की संभावना बढ़ सकती है। पहले वन डे और दूसरे वन डे को लेकर सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
धर्मशाला और लखनऊ में होने वाले मुकाबले को लेकर सारे इंतेजाम किये जा रहे हैं लेकिन कोरोना वायरस को लेकर कोई ठोस योजना नहीं है। हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन से मिली जानकारी के अनुसार दोनों टीमें दस मार्च को धर्मशाला पहुंचेंगी। आयोजकों ने दावा किया है मैच के दौरान पूरा स्टेडियम खचा-खच भरा रहेगा। ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
हिमाचल क्रिकेट एसोशिएसन के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग को इंतेजाम करना है। मेडिकल बूथ या अन्य स्तर के इंतजाम प्रदेश सरकार को करना है। हालांकि सरकार से कोई आदेश आता है तो हिमाचल क्रिकेट एसोशिएसन उसका पालन करेगा।
वहीं लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम पर दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर इकाना स्टेडियम प्रबंधन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के बीच अहम बैठकों का दौर भी जारी है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली हिंसा पर ममता बनर्जी ने क्या कहा?
हालांकि यूपीसीए इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं बोल रहा है लेकिन उसकी तैयारी भी पूरी है। दूसरी ओर नगर निगम की टीम इकाना स्टेडियम पर लगातार फागिंग कर रही है।
विदेशी खिलाडिय़ों के खासतौर पर एक मशीन लगायी जा रही है ताकि किसी तरह से कोरोना वायरस से बचा जा सके। जानकारी के मुताबिक नवाबों की नगरी में बड़ी संख्या में अलग-अलग देशों से क्रिकेट प्रेमी के पहुंचने की बात कही जा रही है। ऐसे में कही न कही कोरोना वायरस के फैलने का डर भी आयोजकों को सता रहा है।