न्यूज़ डेस्क
भारत में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में बीती शाम को मौत हो गई। मरीज जल्द ही सऊदी अरब से लौटा था और उसकी उम्र 71 साल थी। बताया जा रहा है कि मृतक मधुमेह और उच्च रक्चाप से पीड़ित था। इसीलिए उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने पर एक जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार मृतक के सैंपल लेकर टेस्ट के प्रयोगशाला भेजे गये हैं जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं दूसरी तरफ राज्य में बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में भी एक महिला ने और कर्नाटक में एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला की उम्र 69 साल थी और वह कोरोना वायरस की चपेट में थी। जबकि कर्नाटक में बुजुर्ग की उम्र 75 वर्ष थी उसमें कोरोना वायरस के लक्षण की पुष्टि हुई थी।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 100 को पार कर गई है। महाराष्ट्र में देर रात 5 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इस तरह से देश में कोरोना मरीजों की संख्या 96 से बढ़कर 101 हो गई है।
कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोविड-19 को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। इसके अलावा आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सार्क देशों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संकट पर चर्चा करेंगे।