न्यूज डेस्क
चीन में फिला कोरोना वायरस दिन पर दिन अपना विकराल रूप लेता जाता है। अब तक कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फ़ैल चुका है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब तक 361 पहुंच चुकी है जबकि करीब 17 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इसके चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को लेकर इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा कर दी है।
कोरोना वायरस से चीन का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर वुहान हैं जोकि इसका केंद्र बना हुआ है। बीते दिन सिर्फ वुहान में 56 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 5173 नए केस सामने आये है। अभी भी 186 मरीजों की हालत चिंताजनक है, जबकि 187 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
ये भी पढ़े : दिल्ली के चुनावी समर में पीएम मोदी की एंट्री
स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अब दुनिया के 18 से ज्यादा देशों में कोरोना फ़ैल चुका हैं। इन देशों में कुल 82 से ज्यादा केस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें अमेरिका, जापान और वियतनाम भी शामिल है। इसके अलावा हांगकांग में कोरोना वायरस का 17 कन्फर्म केस सामने आया है, जबकि थाइलैंड में 7 संदिग्ध पाए गए हैं।
647 भारतीय सुरक्षित निकाले गए
वहीं, चीन में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत सरकार वापस ला रही है। बीते दिन एअर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट चीन से 324 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली पहुंची थी। अब तक करीब 647 लोगों को चीन से भारत लाया जा चुका है।
चीन में 1000 बेड वाला अस्पताल तैयार
चीन ने इस वायरस से लड़ने के लिए दस दिनों के अंदर एक हजार बेड वाला अस्पताल बना लिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अगले दो दिनों में इस अस्पताल में इलाज होना शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण में 200 से ज्यादा लोगों को काम पर लगाया गया था। इस अस्पताल के निर्माण में चार सरकार द्वारा संचालित फर्मों ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर इसे बहुत कम समय में पूरा कर दिया है।