न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले पूरे देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक 56 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित हो चुके हैं और दिन पर दिन आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में नई दिल्ली स्थित एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने चौकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना का पीक समय जून और जुलाई में आएगा।
इस मामलें में जब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से सवाल पूंछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके आंकलन के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण का संकट सितंबर तक जा सकता है।
गौरतलब है कि डॉ रणदीप गुलेरिया ने बताया कि मौजूदा समय में देश में कोरोना के मामले इसलिए जायदा आ रहे हैं क्योंकि हम ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं हालांकि ऐसा कुछ गिने चुने इलाकों में ही हो रहा है।जबकि बाकी जगहों पर कोरोना के मामलें में कमी आई है।
एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि अभी हम रोजाना 80-90 हजार तक टेस्ट कर रहे हैं।इसके अनुपात में 4 से 4.5 फीसदी ही पॉजिटिव मामलें आ रहे हैं।फिलहाल हम चाहते हैं जिन इलाकों में कोरोना के मामले आ रहे हैं, वहीं तक यह सीमित रहे लेकिन ऐसा अभी तक हो नहीं पाया है।
उन्होंने बताया कि देश में लागू किये गये लॉकडाउन का असर हुआ है। दूसरे देशों के मुकाबले हम अच्छा कर रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से समय मिल गया जिससे हमने तैयारी की है।लेकिन जून—जुलाई में कोरोना के पीक की तैयारी करनी होगी। इसके लिए हम अभी से वेंटिलेटर और आईसीयू बढ़ा रहे हैं।साथ ही डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।