जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना महामारी का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। कई देश इसकी वैक्सीन के परिक्षण में लगे हुए हैं। इस बीच अमेरिका से कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुटे ट्रंप को तगड़ा झटका लग सकता है।
दरअसल अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले कह चुके हैं कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली जाएगी। उनके इस बयां को लेकर काफी राजनीति और आलोचना भी हुई। इस बीच वचीने तैयार करने वाली कंपनी मॉडर्ना वैक्सीन को लेकर कहा है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले कोरोना की वैक्सीन नहीं आ पाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन मॉडर्ना कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) का हवाला देते हुए कहा कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले मॉडर्ना की संभावित कोरोना वैक्सीन आवेदन करने के लिए तैयार नहीं हो पाएगी।
कंपनी के सीइओ स्टाफेन बंसेल ने बताया कि उन्होंने अमेरिका के सभी वर्गों को अगले बसंत से पहले वैक्सीन वितरित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसको लेकर एक समाचार एजेंसी ने मॉडर्ना से सवाल किया है, जिसका अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉडर्ना की वैक्सीन जल्द से जल्द 25 नवंबर से पहले फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन लेने के लिए तैयार नहीं होंगे।
गौरतलब है कि मॉडर्ना की वैक्सीन का ट्रायल तीसरे चरण में है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कोरोना की वैक्सीन तैयार करना एक बड़ा मुद्दा बन गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति दावेदार जो बिडेन के बीच बीते मंगलवार को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में ये अहम मुद्दा था।
ये भी पढ़े : योगी को उनकी असली जगह बैठाने की माया ने दी सलाह
ये भी पढ़े : कितनी महफूज है देश की राजधानी?
ये वैक्सीन अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज (एनआइएआइडी) और अमेरिकन बायोटेक कंपनी मॉडर्ना के शोधकर्ताओं द्वारा मिलकर विकसित की जा रही है। यह वैक्सीन कोरोना के संभावित टीकों में से एक हो सकती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह पहले परीक्षण के परिणाम हैं लेकिन उम्मीदों से कई गुना ज्यादा खरे हैं।