Friday - 1 November 2024 - 10:17 AM

पंजाब में भी पांच दिन में खत्म हो जायेगा कोरोना वैक्सीन का स्टॉक

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच देश के कई राज्यों में कोरोना के टीके की किल्लत शुरु हो गई है। महाराष्टï्र में तो कई जगह टीकाकरण अभियान रोक दिया गया है।

अब पंजाब से ऐसी खबर आ रही है कि यहां भी टीका खत्म होने वाला है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि पंजाब में कोरोना वैक्सीन का स्टॉक अगले पांच दिनों तक चलेग। केंद्र से वैक्सीन आपूर्ति से जुड़ी जानकारियां साझा करने का अनुरोध किया है।

कैप्टन ने कहा कि राज्य एक दिन में 85 हजार से 90 हजार लोगों का टीकाकरण कर रहा है, और इस दर से, पंजाब में 5.7 लाख वैक्सीन की खुराक का मौजूदा स्टॉक पांच दिनों में खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़े : हिंसा की शिकार महिलाओं की कैसे मदद कर रहा है यह नकली वेबसाइट

ये भी पढ़े : हर साल अतंरिक्ष से धरती पर गिरती है 5,200 टन धूल

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर पंजाब हर दिन 2 लाख वैक्सीन देने के लक्ष्य को पूरा कर लेता है तो आपूर्ति केवल तीन दिनों तक ही चलेगी।

उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अगली तिमाही के लिए आपूर्ति का शेड्यूल साझा करने की गुजारिश की है।

ये भी पढ़े : म्यांमार के सांसद भी भागकर आए भारत

ये भी पढ़े :  प्रशांत किशोर के वायरल ऑडियो चैट में क्या है? 

ये भी पढ़े :नॉर्वे के PM पर क्यों लगा 1.75 लाख रुपये का जुर्माना

ये भी पढ़े : वैक्सीन की किल्लत के बीच कैसे पूरा होगा ‘उत्सव’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com