Friday - 25 October 2024 - 8:08 PM

लखनऊ पहुंची कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने की अगवानी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। पुणे से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंच गई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप ने एयरपोर्ट पहुंचकर वैक्सीन की अगवानी की और भंडारण केंद्र के लिए वैक्सीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिलहाल पहली खेप में 1.6 लाख डोज वैक्सीन इंडिगो के विशेष विमान से लखनऊ पहुंची।

इस डोज का इस्तेमाल लखनऊ मंडल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए किया जाना है। एक दो दिन में अन्य जिलों के लिए भी वैक्सीन पहुंच जाएगी। कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से प्रस्तावित है।

ये भी पढ़े: WhatsApp ने नई प्राइवेसी पॉलिसी पर दी सफाई, पढ़े क्या कहा

ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर अमल से ही निकलेगी समाधान की राह

वैक्सीन स्टोरेज के लिए प्रदेश में 18 स्टेट स्टोर बनाये गए हैं। फिलहाल 9 स्टेट स्टोर पर वैक्सीन जाएगी। अभी लखनऊ, आगरा, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, झांसी, मेरठ, कानपुर के स्टेट स्टोर पर वैक्सीन रखी जाएगी। बाद में नए बनाये गए प्रयागराज, मिर्जापुर, आज़मगढ़, देवीपाटन गोंडा, चित्रकूट बांदा, बस्ती, सहारनपुर, मुरादाबाद, अलीगढ़ के स्टोर पर वैक्सीन जाएगी।

वैक्सीन को रवाना करने के बाद जय प्रताप ने कहा कि टीकाकरण को लेकर हम लोगों की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है। टीकाकरण का तीन बार ड्राई रन हो चुका है। अधिकारियों ने टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली है।

हम लोग 16 जनवरी से टीकाकरण करने जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि फिलहाल एक लाख 60 हजार डोज वैक्सीन आई है। इसका इस्तेमाल लखनऊ मंडल के लिए किया जाना है। एक-दो दिनों में अन्य जिलों के लिए भी वैक्सीन आ जाएगी।

ये भी पढ़े: Ind vs Aus : इस वजह से मुश्किल में TEAM INDIA

ये भी पढ़े: App से लोन लेने वाले हो जाए सावधान, जानिए RBI ने क्यों किया अलर्ट

उन्होंने बताया कि पहले यूपी में करीब 1500 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। सप्लाई को देखते हुए उसे घटाकर 852 कर दिया गया है। जैसे-जैसे सप्लाई बढ़ेगी केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहले से तय है कि पहले राउंड में हेल्थ वर्कर का टीकाकरण होना है। उसके बाद पुलिस और कोरोना वर्करों को टीका लगेगा। तीसरे दौर में ऐसे आम लोगों का टीकाकरण शुरू होगा जिनकी उम्र पचास साल से ऊपर है।

कोरोना वैक्सीन की सुरक्षा का भी मुकम्मल इंतजाम किया है। स्टोरेज केंद्रों पर पुलिस की तैनाती रहेगी। साथ ही वहां से टीकाकरण केंद्रों पर भेजने के दौरान भी पुलिस वाले साथ- साथ रहेंगे।

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि वैक्सीन केंद्रों से स्टोरेज प्वाइंट तक हमारी पुलिस व्यवस्था होगी। वहां पर लाइटिंग की व्यवस्था समेत अग्निशमन के उपकरण भी होंगे। वैक्सीन के वितरण के दौरान हम गाड़ियों को सुरक्षा देंगे। वैक्सीन लगाने वाले सेंटर पर पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी।

ये भी पढ़े: Farmer Protest : कोर्ट के दखल के बाद किसानों का ये है अगला कदम

ये भी पढ़े: कुछ इस तरह के नामों का सुझाव दे रहे विराट के फैंस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com