जुबिली न्यूज डेस्क
देशभर के 116 जिलों में 259 सेंटरों पर वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। ड्राई रन का मकसद टीकाकरण के लिए सरकार की तैयारियों को परखना है। कोरोना वायरस और उसके दूसरे स्ट्रेन के खौफ के बीच सबके मन में सवाल है कि वैक्सीनेशन का काम कब और कैसे शुरू होगा। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि पहले फेज में 3 करोड लोगों को वैक्सीन फ्री में दी जाएगी।
दूसरी ओर कोरोना वैक्सिन को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत सरकार की कोरोना वैक्सीन को बीजेपी का वैक्सीन करार दिया।
ये भी पढ़ें: भारत, कोरोना वैक्सीन और नया स्ट्रेन
अखिलेश यादव ने बयान दिया है कि मैं बीजेपी की कोरोना वैक्सीन को नहीं लगवाऊंगा। मुझे इनकी वैक्सीन पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो जनता को मुफ्त में कोरोना का टीका मुहैया कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पलायन•पीड़ा•प्रेरणा : कोरोनाकाल का जीवंत दस्तावेज
ये भी पढ़ें: अनन्या ने बिकिनी लुक में बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, देखें तस्वीरें
दूसरी ओर अखिलेश यादव के बयान के बाद यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या का भी बयान आया है। अखिलेश पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं! वैक्सीन पर सवाल उठाना वैज्ञानिकों का अपमान माफ़ी माँगे।