Monday - 28 October 2024 - 11:32 AM

तो क्या वैक्सीन आते ही डर गया कोरोना …

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन की तैयारियों के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 से घटकर पिछले 24 घंटे में 487 पहुंच गई हैं। यूपी के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया आज यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 487 नये मामले आये हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कल एक दिन में 1,38,009 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,57,07,811 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10,132 कोरोना के एक्टिव मामले में से 3,746 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

ये भी पढ़े: भारतीय वायुसेना होगी बेहद ताकतवर, बनेगी गेम चेंजर

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश दिवस पर होगा करमा नृत्य का आयोजन

प्रदेश में अब तक 3,47,975 लोग होम आइसोलेशन में गए हैं, जिसमें से 3,44,229 लोगों की होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,010 लोग इलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5,75,980 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत 96.86 है।प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,82,500 क्षेत्रों में 5,05,942 टीम दिवस के माध्यम से 3,12,35,024 घरों के 15,18,25,459 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

ये भी पढ़े: सावधान! कहीं वैक्सीन के चक्कर में आप हो न जाये कंगाल

ये भी पढ़े: जान्हवी कपूर ने किया जबरदस्त बेली डांस, वीडियो हुआ वायरल, देखा क्या आपने

उन्होंने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,002 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक 3,85,641 लोगों ने ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श ले चुके है।

Image

Image

प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर पूरे प्रदेश दो बार ड्राई रन चलाया गया हैै और 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की कार्यवाही पूरी की जायेगी। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को प्रदेश के 9 स्थानों पर स्टोर करके संबंधित सीएचसी, पीएचसी में भेजा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा जांच का परिणाम भी स्मार्ट फोन के माध्यम से जाना जा सकता है।

उन्होंने अपील की है कि सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन- पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाये।

ये भी पढ़े: नई डिजिटल भुगतान प्रणाली से पाकिस्तान को मिलेगा सही ‘रास्ता’

ये भी पढ़े: ऐसे ही तापमान बढ़ता रहा तो बढ़ जाएगी सूखे…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com