Friday - 25 October 2024 - 10:59 PM

कोरोना: 204 जिलों में कम हुआ वैक्सीनेशन तो 306 जिलों…

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत हलकान है। चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है। इस महामारी से निपटने के लिए कोरोना के टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है।

वहीं “दि इंडियन एक्सप्रेस” अखबार के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच देश के 204 जिलों में कम टीकाकरण हुआ है तो वहीं 306 जिलों में 20 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है।

यह जानकारी “दि इंडियन एक्सप्रेस” द्वारा जिलावार डेटा के विश्लेषण के बाद सामने आया है।

अखबार के मुताबिक 24 अप्रैल से 30 अप्रैल की तुलना में एक मई से 7 मई के बीच कोरोना टीकाकरण में कमी दर्ज की गई।

केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ 50 फीसदी खुराकें ही सीधे राज्यों को वितरित की गईं। वहीं, शेष 50 प्रतिशत सीधे खुले बाजार से खरीदी जा रही हैं।

आंकड़ों के अनुसार कुल-मिलाकर 24 से तीस अप्रैल के बीच 77.23 लाख डोज इन अधिक पॉजिटिविटी वाले 306 जिलों में दी गईं, जबकि 1 मई से सात मई के बीच यह आंकड़ा 60.51 लाख आ गया, जो कि 21.64 फीसदी है।

ऐसा होने के कारण तीन बड़ी चीजें उभर कर सामने आती हैं। पहला ऐसे 66 फीसदी जिलों में टीकाकरण में गिरावट शुरू हुई, क्योंकि राज्यों को 18-44 साल के लोगों के लिए 50 फीसदी खुराकें खुद खरीदनी पड़ीं।

दूसरी इसमें से देश के अधिकांश ग्रामीण जिलों में हैं और तीसरी जिन 101 जिलों में कोरोना मामलों में उछाल आया, वहां टीकाकरण में वृद्धि (1-7 मई के बीच) 19.11 लाख खुराक मामूली थी। मतलब करीब 40 फीसदी ऐसी डोज दिल्ली और हरियाणा में दी गईं। ये आंकड़े यह दर्शाते हैं कि जहां कोरोना टीकाकरण में वृद्धि हो रही है, वहां भी यह कुछ राज्यों में केंद्रित है।

किन जिलों में हुआ 50 फीसदी से कम हुआ टीकाकरण?

आंकड़ों के मुताबिक 37 जिलों में वैक्सिनेशन में 50 फीसदी से अधिक गिरावट दर्ज की गई। एक से सात मई के बीच इन जिलों में 5.18 लाख खुराकें दी गई थीं।

वहीं 6 से अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले जिले जहां 70 फीसदी से अधिक कम टीकाकरण हुआ, उनमें सिक्किम का दक्षिणी जिला (80 फीसदी), कर्नाटक का उदुपी (73.72 प्रतिशत) महाराष्ट्र का सतारा (71.36 फीसदी) और ओडिशा का बारगढ़ (76.09 प्रतिशत) हैं।

40-50 प्रतिशत गिरावट यहां-यहां की गई दर्ज

इस श्रेणी में 23 जिले हैं। 1-7 मई के बीच 5.84 लाख डोज यहां दी गई थीं। कर्नाटक के पांच जिले, ओडिशा के तीन, बंगाल और केरल के दो-दो इस कैटेगरी में आते हैं। पुणे, अमृतसर, चेन्नई, त्रिपुरा और अर्णाकुलम प्रमुख जिलों में से हैं।

मालूम हो भारत में अब तक कोविड-19 के 17.26 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के अनुसार, 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई।

इस आयु वर्ग में अब तक महाराष्ट्र के 5,10,347, राजस्थान के 4,11,002, दिल्ली के 3,66,309, गुजरात के 3,23,601 और हरियाणा के 2,93,716, बिहार के 1,77,885, उत्तर प्रदेश के 1,66,814 और असम के 1,06,538 लोगों ने टीका लगवाया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या बढ़कर 17,26,33,761 हो गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com