- भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख पार
- देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.25%
जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 34 हजार 956 कोरोना नए मामलें सामने आये हैं। जबकि 687 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इससे देश में कोरोना मामलों की संख्या 10 लाख 3 हजार 832 पहुंच गयी है जबकि 25 हजार 602 मरीजों की मौत हो गई है।
राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 22 हजार 834 मरीज ठीक भी हुए। अब तक ठीक होने वालों में एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़े हैं। इनमें से 3 लाख 42 हजार 473 एक्टिव केस हैं। वहीं, अब तक इस वायरस के संक्रमण से 6 लाख 35 हजार 756 लोग ठीक हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में सामने आये 8,641 नए मामलें
कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अब तक कोरोना वायरस के 2 लाख 84 हजार 281 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 8,641 नए मामलें सामने आये हैं जबकि 266 लोगों की मौत हुई है। इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर11 हजार 194 पहुंच गया है।
ये भी पढ़े : कांग्रेस ने सचिन पायलट खेमे के 2 विधायकों को किया सस्पेंड
ये भी पढ़े : लेह पहुंचे रक्षा मंत्री, लेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
ये भी पढ़े : यूपी में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, लखनऊ के इन इलाकों में पूर्ण लॉकडाउन
यहां मुंबई कोरोना के सबसे ज्यादा चपेट में है। मुंबई में अब तक 97हजार 950 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कोरोना के कारण मुंबई में 5523 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली में आये 1652 मामलें
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1652 नए मामले सामने आए हैं। इससे दिल्ली में अब 1लाख 18 हजार 645 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 17,407 एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं। कोरोना वायरस के अब तक 82.34 फीसदी मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में बढ़ रही रफ़्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 308 से कोरोना मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया। इस संबंध में लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शहर में कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए कड़े कदम उठाए हैं।
जिला प्रशासन ने लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों आशियाना, सरोजनीनगर, इंदिरानगर और गाजीपुर को सोमवार (20 जुलाई) से पूरी तरह कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
सामने आये इतने मामलें
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8,641, तमिलनाडु में 4,549, कर्नाटक में 4,169, आंध्र प्रदेश में 2,593, उत्तर प्रदेश में 2,058, पश्चिम बंगाल में 1,690, तेलंगाना में 1,676, देश की राजधानी दिल्ली में 1,652, बिहार में 1,385 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।