- भारत में कोरोना मामलों का आंकड़ा 13 लाख के करीब
- देश में एक दिन में सामने आए करीब 50 हजार मरीज
- 30 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी मौत
जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना की रफ़्तार आये दिन नए रिकॉर्ड बना रही हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में करीब 50 हजार मामलें सामने आये हैं। देश में अब कुल मामलें बढ़कर 12 लाख, 87 हजार, 945 पर पहुंच गये हैं।साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 30 हजार 601 पर पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 49 हजार 310 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से गुरूवार को 740 लोगों की मौतें हो गई है। इसके अलावा 3 लाख 73 हजार 379 कोरोना के एक्टिव मामलें हैं। वहीं 8 लाख 17 हजार 422 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.45% हो गया है।
महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ 9895 मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9हजार 895 मामले सामने आए हैं। जबकि यहां 298 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 47 हजार 502 हो गया है। वहीं अब तक 1 लाख 94 हजार 253 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जिसमें से 6484 लोग बीते एक दिन में डिस्चार्ज किए गए हैं।राज्य में अब तक 12,854 लोगों की मौत हो गई है।
साढ़े तीन लाख से अधिक हुए टेस्ट
आईसीएमआर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख, 52 हजार 801 लोगों की कोरोना की जांच की गई। अब तक देश में 1 करोड़ 54 लाख 28 हजार 170 लोगों की कोरोना की जांच की जा चुकी हैं।
यूपी में रोजाना 50 हजार टेस्ट
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोत्तरी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ को अब 20 हजार से बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़े : एक साल में सरकारी बैंकों से हुई 1.48 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी
ये भी पढ़े : विकास दुबे को लेकर क्या बोली ऋचा दुबे
यहां एक दिन में 2529 नए मामलें सामने आए हैं। यह एक दिन का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले यहां एक दिन में इतने मामलें अभी तक नहीं आये।वहीं, 2303 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 35हजार 803 पहुंच गई है।
गुजरात में 52 हजार हुई मरीजों की संख्या
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1,078 मामले सामने आए। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 52,000 को पार कर गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 52,563 तक पहुंच गई, जबकि बुधवार शाम से राज्य में 28 मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 2,257 हो गई।