Wednesday - 30 October 2024 - 6:29 AM

Corona Update : सामने आये 81 हजार से अधिक मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना की रफ़्तार पर सरकार रोक लगाने में नाकाम नजर आ रही है। बीते दिन आये मामलों ने इस साल के अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 81 हजार, 466 नए मामले सामने आये इसके बाद ये आंकड़े बढ़कर एक करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 पहुंच गई है। वहीं 469 लोगों की कोरोना के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 6 लाख 14 हजार 696 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 63 हजार 396 हो गई है। अब तक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग रिकवर हो चुके हैं। आईसीएमआर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,13,966 कोरोना जांच की गई है।

कोरोना से एक बार फिर महाराष्ट्र की कमर तोड़ दी है। यहां बीते दिन 43,183 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई। महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में ये आंकड़े एक दिन में सबसे ज्यादा सामने आए हैं। जबकि 249 और मरीजों की मौत हुई है।

पिछले साल अक्टूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। अब तक कुल 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं राज्य में 32,641 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 24,33,368 लोग ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 3,66,533 मरीजों का उपचार चल रहा है।

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बीते दिन यहां 2790 नए मरीज सामने आये हैं। इस साल का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है। यही वजह है कि कोरोना पॉजिटिविटी रेट 3.57% पर पहुंच गया है। बीते दिन 9 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है। ठीक होने वालों की बात की जाए तो 24 घंटे में 1121 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं।

तमिलनाडु में बीते दिन 2,817 लोगों के कोरोना के शिकार हुए। इसके बाद राज्य में 8,89,490 मरीज सामने आ चुके हैं। नए मामलों में एक हजार से ज्यादा मामले राजधानी चेन्नई में आए हैं। वहीं, इस दौरान 19 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 12,738 हो गई है।

ये भी पढ़े : पंजाब से मुख्तार अंसारी को नहीं लायेगी यूपी पुलिस

ये भी पढ़े :  मिशन अर्थ कार्यक्रम के तहत प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,043 हो गई है। वहीं, 1,634 मरीज आज संक्रमण मुक्त हुए, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 8,59,709 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com