Saturday - 26 October 2024 - 5:37 PM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आये मामलों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

  • भारत में कोरोना से अब तक 16,38,870 लोग संक्रमित

  • देश में अब तक 35,747 कोरोना मरीजों की हुई मौत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16 लाख से ऊपर चली गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 55 हजार 079 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 779 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 16 लाख 38 हजार 871 पहुंच गई है।

जारी किये गया आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 5 लाख 45 हजार, 318 सक्रिय मामले हैं। जबकि देश में अब तक कोरोना से 10 लाख 57हजार 806 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 35 हजार, 747 हो गई है। वहीं ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक दिन में 55 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से बताया गया कि 30 जुलाई तक 1 करोड़ 88 लाख 32 हजार 970 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है। बीते दिन यानी गुरुवार को 6 लाख 42 हजार 588 लोगों की टेस्टिंग की गयी है।

ये भी पढ़े : नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को क्यों टालना चाहते हैं ट्रंप ?

ये भी पढ़े : अफगानिस्तान में कार बम धमाके में 8 लोगों की हुई मौत, कई घायल

महाराष्ट्र में 11 हजार से अधिक मामलें

महाराष्ट्र में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बीते दिन एक दिन में सबसे अधिक 11,147 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4 लाख 11 हजार 798 हो गई। जबकि 266 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई। अब तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14हजार 729 पहुंच गयी है।

वहीं गुरुवार को 8,860 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 2लाख 48हजार ,615 हो गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 60.37 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 3.58 प्रतिशत है।

पश्चिम बंगाल में सामने आये 2,434 मामलें

पश्चिम बंगाल में कोरोना के रिकवरी रेट में सुधार के सरकार के दावे के बीच गुरुवार को कोरोना संक्रमण से 46 लोगों की मौत हो गई और 2,434 नए मामले सामने आए हैं। बीते मार्च में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद यह एक दिन में मौतों और संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है।यह स्थिति तब है जब बुधवार को राज्य में पूर्ण लॉकडाउन था।

राजस्थान में सितम्बर से खुलेंगे मंदिर

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को 13 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 667 हो गई है। साथ ही राज्य में सबसे अधिक 1,156 नये मामले सामने आये हैं ।इसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 40936 हो गई, जिनमें से 10,817 रोगी उपचाराधीन हैं।

इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को अनलॉक-3 तथा कोविड-19 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस साल की एक सितम्बर से प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए खोले जा सकेंगे। इसके लिए गृह विभाग अलग से दिशानिर्देश जारी करेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com