Tuesday - 29 October 2024 - 3:11 AM

Corona Update : पिछले 24 घंटों में सामने आये 48,916 नए मामले

  • 13 लाख 36 हजार, 861 लोग हो चुके हैं संक्रमित

  • अब तक 30 हजार से अधिक ने गंवाई जान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामले 13 लाख के आंकडें को पार कर गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जरी किये गये आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में 48,916 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 757 लोगों की मौत हो गई। इससे देश में आकंडा बढ़कर 13 लाख 36 हजार, 861 पर पहुंच गया है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हजार 358 पहुंच गई है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 32 हजार, 223 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इससे ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8 लाख 49 हजार 431 पहुंच गया है। जबकि देश में अब तक 4लाख 56 हजार,071 एक्टिव केस, है।

आईसीएमआर ने बीते एक दिन में 4 लाख 20हजार 898 सैंपल की जांच की है। जोकि गुरुवार के मुकाबले 68,हजार 097 ज्यादा है। देश में अब तक 1 करोड़ 58 लाख 49 हजार 068 लोगों की जांच हो चुकी है। फ़िलहाल देश में मृतकों की दर 2.3 फीसदी है और ठीक होने वालों की दर 63.5 फीसदी है।

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे मामलें

कोरोना से महाराष्ट्र की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। यहां बीते दिन 9 हजार 615 नए मामलें सामने आये हैं जबकि 278 लोगों की मौत हो हुई है। इससे कुल आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 57 हजार 117 पहुंच गया है जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हजार 132 पहुंच गयी है।

महाराष्ट्र में मुंबई शहर का हाल भी बुरा है। यहां बीते दिन संक्रमण के 1,062 नए मामले सामने आने के बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को 1,06,891 हो गई। जबकि संक्रमण की वजह से 54 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,981 हो गई।

ये भी पढ़े : भारत में कोरोना को रिकवरी रेट से मिली कड़ी चुनौती

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या के दौरे पर

ये भी पढ़े : गोंडा : पुलिस ने बरामद किया अगवा बच्चा, 5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार

बीएमसी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,158 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद शहर में अब तक कुल 78,260 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शहर में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73 फीसदी पहुंच गई है। महानगरपालिका ने बताया गया कि संक्रमण के दोगुने होने की औसत दर 64 दिन हो गयी है।

नागपुर में आज और कल ‘जनता कर्फ्यू’

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में आज ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान सड़कें सुनसान दिख रही हैं। नागपुर में आज (25 जुलाई) और कल (26 जुलाई) ‘जनता कर्फ्यू’ है। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को अनुमति दी गई है।

जैव प्रौद्योगिकी विभागने कंपनी को शुरुआती आर्थिक सहायता दी

जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने कहा कि उसने कोविड-19 का टीका विकसित कर रही एक कंपनी को शुरुआती आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी है और इस वर्ष के समाप्त होने से पहले इस टीके का परीक्षण शुरू होने की उम्मीद है। जेनोवा बायोफार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने एमआरएनए आधारित इस टीके को अमेरिका की एचडीटी बायोटेक कारपोरेशन के साथ मिलकर विकसित किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com