जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना का कहर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 48 हजार 661 नए मामलें सामने आये हैं।इसके बाद देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या 13 लाख 85 हजार 522 पहुंच गई है। जबकि करीब 705 लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 32 हजार 096 लोगों की मौत हो चुकी है।
जारी किये गये आकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के अब 4 लाख 67 हजार 882 एक्टिव केस हैं। कोरोना महामारी से अब तक 32 हजार 063 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 8 लाख 85 हजार 576 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.50% हो गया है। दुनिया भर में भारत कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।
4 लाख 42 हजार लोगों की हुई जांच
आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 1 करोड़ 62 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना की जांचकी जा चुकी हैं। इसमें पिछले 24 घंटे में 4 लाख 42 हजार 263 लोगों के सैंपलों की जांच हुई है। सरकारी लैब्स में एक दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 62 हजार 153 सैंपल की जांच की गई, जबकि प्राइवेट लैब्स में भी 79,878 सैंपल्स की जांच की गई है।
महाराष्ट्र में सामने आये 10 हजार के करीब मामलें
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9,251 नए कोरोना के मामलें सामने आये हैं। वहीं संक्रमण से इस अवधि में 257 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी तक कुल 3लाख 66 हजार 368 लोगों के शनिवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि पिछले 24 घंटे में हुई 257 मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,389 हो गई है।
इसके अलावा शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 7,227 लोगों को छुट्टी दी गई। प्रदेश में अभी तक कुल 2लाख 07हजार194 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1लाख 45हजार 785 लोग का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक 18 लाख ,36 हजार 920 लोगों की जांच की गई है।
बिहार में सामने आये 2,803 नए मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,803 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 11 लोग की मौत हुई है। अभी तक कुल 232 लोग की मौत हुई है। विभाग का कहना है कि आज आए 2,803 नए मामलों में से 1,782 मामले वे हैं जिनकी जांच 23 जुलाई या उससे पहले हुई थी, जबकि बाकी 1,021 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं। अब तक 36,314 लोग संक्रमित हो चुके हैं।