Wednesday - 30 October 2024 - 1:06 PM

Corona Update : इस साल 24 घंटे में अब तक सामने आये सबसे ज्यादा मामले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। दरअसल बीते दिन इस साल में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 40 हजार 957 मामले सामने आये।इसके साथ ही 188 लोगों की मौत हो गई। सामने आये मामलों के बाद देश में कोरोना का मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 55 हजार 288 पहुंच गये हैं।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, अभी भी देश में 2 लाख 88 हजार 394 एक्टिव मामले हैं जिनका इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 59 हजार 558 हो गई है। देश में अब तक 1 करोड़ 11 लाख 7 हजार 332 लोग रिकवर हो चुके हैं। आईसीएमआर के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर 10,60,971 कोरोना जांच की गई है।

महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना के 25,681 नए मामले सामने आये। इसके बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24,22,021 पर पहुंच गई है। साथ ही 70 और मरीजों की मौत हो गई है। इसके बाद मरने वालों की संख्या 53,208 हो गई है। वहीं मुंबई में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3,062 नए मामले सामने आए, जिससे मामलों की यहां 3,55,897 लोग कोरोना से संक्रमित हो गये हैं।

गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,415 नए मामले सामने आये। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,83,864 पर पहुंच गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और सुरेन्द्रनगर में एक-एक मरीज की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 4,437 पहुंच गई।वहीं 948 और लोग स्वस्थ हुए। अब तक राज्य में 2,73,280 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। गुजरात में स्वस्थ होने की दर 96.27 प्रतिशत है।

कर्नाटक में बीते दिन 1,587 नए मामले सामने आए। साथ ही 10 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,66,689 हो गए और मृतकों का आंकड़ा 12,425 पर पहुंच गया है। राज्य में लगातार चौथे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 9,42,178 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 12,067 मरीज का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण?

ये भी पढ़े : वो 45 मिनट जब डाउन रहा वाट्सऐप का सर्वर…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com