Monday - 28 October 2024 - 12:40 AM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में सामने आये 38 हजार 902 नए मामलें

  • देश में पिछले 24 घंटे में 38 हजार 902 नए मामले सामने आए हैं
  • महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना केस 1 लाख पार पहुंच गए हैं
  • 1 करोड़ 37 लाख 91 हजार 869 लोगों के हो चुके टेस्ट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 38 हजार 902 नए कोरोना के मामलें सामने आये हैं, जबकि करीब 543 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। इसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख 77 हजार 618 हो गई। जबकि 26,816 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के अब 3 लाख 73 हजार 379 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 6 लाख 77 हजार 422 लोग ठीक हो चुके हैं। अच्छी बात ये ही है कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में रिकवरी रेट 65.24% हो गया है।

शनिवार को हुए साढ़े तीन लाख से अधिक टेस्ट

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार, देश में अब तक 1 करोड़ 37 लाख 91 हजार 869 लोगों के सैंपल टेस्ट किये जा चुके हैं।इसमें बीते दिन यानी शनिवार को 3 लाख 58 हजार 127 लोगों की जांच की गई है।

ये भी पढ़े : ये खबर आपको दे सकती है कोरोना से राहत

ये भी पढ़े : …तो क्या देश में शुरू हुआ कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड

महाराष्ट्र में 3 लाख के हुई कोरोना मरीज की संख्या

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 8 हजार 348 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद यहां मामलों की कुल संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी के चले 144 और मरीजों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में अब तक 11,596 लोगों की मौत हो चुकी है। अब कोरोना से कुल 3,00,937 लोग संक्रमित हैं। जबकि 1लाख 65हजार 663 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बिहार में सामने आये 1,667 नए मामलें

बिहार में शनिवार को कोरोना के 1,667 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 25,000 के करीब पहुंच गई। इस दौरान चार और मौतों के साथ मृतकों की संख्या 177 तक पहुंच गई। बिहार में जुलाई की शुरुआत से अब तक संक्रमण के मामले 2.5 गुना बढ़ गए हैं। जबकि रिकवरी रेट भी घटकर 77.52 प्रतिशत से 63.17 प्रतिशत पहुंच गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com