- पिछले 24 घंटे में 24 हजार से अधिक मामलें
-
अब तक 19268 लोगों ने संक्रमण से गंवाई जान
- 4.09 लाख से अधिक लोग अब तक हुए स्वस्थ
जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना का कोहराम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। यहां रोजाना कोरोना से संक्रमण के मामले वृद्धि के पुराने रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के जो भी मामलें सामने आये हैं वो अब तक सबसे ज्यादा रिकॉर्ड मामलें हैं।
ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 24,850 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 613 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 6 लाख 73 हजार 165 पहुंच गई है। अब तक कोरोना के कारण 19 हजार 268 लोगों की जान जा चुकी है। खास बात ये है कि अब तक 4 लाख 09 हजार 83 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
बीते दिन हुए करीब ढाई लाख टेस्ट
इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (आईसीएमआर) के अनुसार, चार जुलाई को 2 लाख 48 हजार 934 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया। देश में अब तक 97लाख 89हजार 66 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है।
ये भी पढ़े : आकाशीय बिजली का कहर, बीते 24 घंटे में 43 लोगों की मौत
ये भी पढ़े : नीतीश सरकार पर कोरोना की परछाई
ये भी पढ़े :कानपुर केस में फिर पुलिस की मिलीभगत की ओर इशारा
महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 7 हजार से ज्यादा मामलें
महाराष्ट्र में कोरोना दिन पर दिन भयावह होता जा रहा है। यहां 24 घंटे में कोविड-19 के 7,074 नए मामलें सामने आए। जबकि इस दौरान 295 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में ऐसा पहली बार है जब एक दिन में 7 हजार से ज्यादा केस सामने आए हों। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,00,064 हो गई है। जबकि अभी तक 8,671 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
असम में कोरोना के 1202 नए मामले
असम में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1202 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 777 नए मामले अकेले राजधानी गुवाहाटी के ही हैं। यह एक दिन में सामने आए नए केस का नया रिकॉर्ड है। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की तादाद 11000 के पार पहुंच गई है।