Tuesday - 29 October 2024 - 5:07 PM

Corona Update : पिछले 24 घंटे में 22 हजार 771 रिकॉर्ड नए मामलें

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वायरस की रफ़्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। जारी किये गये ताज़ा आकंड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 22 हजार771 रिकॉर्ड मामलें सामने आये हैं। जबकि 442 लोगों की मौत हुई है। इससे देश में कोरोना के मामलें बढ़कर 6 लाख 48 हजार 315 तक पहुंच गये हैं जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 18 हजार 665 पर पहुंच गया है।

जारी किये गये आंकड़ो के अनुसार, देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 36 हजार 835 पर पहुंच गयी हैं। जबकि शुक्रवार को 14 हजार 417 लोग स्वास्थ्य होकर वापस गहर जा चुके हैं। इससे ये आंकड़ा भी 3 लाख 94 हजार 227 पर पहुंच गया हैं।

महाराष्ट्र में बीते 24  घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6364 नए मामले सामने आए हैं, जो अब तक के सर्वाधिक हैं। अब प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर एक लाख 92 हजार 990 हो गयी है।  स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी। विभाग ने कहा है कि प्रदेश में महामारी से 198 लोगों की मौत हो गयी है जिससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 8376 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दूसरी ओर सफल इलाज के बाद शुक्रवार को 3515 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर राज्य में एक लाख चार हजार 687 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में अब तक दस लाख 49 हजार 277 नमूनों की जांच की गयी है।

शुक्रवार को हुए दो लाख 42 हजार से ज्यादा टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, देशभर में तीन जुलाई तक 95 लाख 40 हजार 132 सैंपलों का परीक्षण किया गया है। इसमें से 2 लाख 42 हजार 383 नमूनों का परीक्षण पिछले 24 घंटे में किया गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये नए दिशा-निर्देश

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत कोरोना के इलाज में कारगर दवा रेमडेसिवीर की खुराक को घटा दिया गया है। अब इस दवा को 6 दिन के बजाय 5 दिन तक रोगियों को दिया जाएगा। ये एक एंटी वायरल दवा है और इसे कोरोना के रोगियों को दिया जाता है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बाबत नए दिशा-निर्देश जारी किए।

अमेरिका के जॉर्जिया में एक कुत्ता निकला कोरोना संक्रमित

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक कुत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये दूसरा कुत्ता है जोकि कोरोना की चपेट में आया है। जॉर्जिया के स्वास्थ्य विभाग ने बीते दिन जारी एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि छह साल का मिश्रित नस्ल का कुत्ता कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। इससे पहले उसका मालिक भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com