Tuesday - 29 October 2024 - 10:38 AM

Corona Update : कोरोना से मरने वाले आंकड़ों ने बढ़ाई लोगों में दहशत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना के मामले पिछले दो हफ़्तों से लगातार बढ़ रहे हैं। ये इजाफा बीते दिन भी जारी रहा बीते दिन इस साल में अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आये। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 46,951 नए मामले सामने आये।इसके बाद ये संख्या बढ़कर 1,16,46,081 पहुंच गई है। वहीं 212 लोगों की कोरोना से दम तोड़ दिया है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी 3,34,646 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज चल रहा है। वहीं 1,11,51,468 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी चिंता बढ़ा रही है। बीते दिन 212 लोगों की मौत के बाद ये आंकड़ा 1,59,967 पहुंच गया है। दूसरी तरफ अब तक देश में 4 करोड़ 50 लाख 65 हजार से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र सहित 6 राज्यों में स्थिति बेहद चिंताजनक है। यहां एक बार फिर से कोरोना भयानक रूप में नजर आ रहा है। मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में देश के कुल कोरोना मामलों में से 83.14 प्रतिशत मामले पांच राज्यों से हैं।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 27,126 नये मामले आये हैं। पंजाब में 2,578, केरल में 2,078, कर्नाटक में 1,798, गुजरात में 1,565 और मध्य प्रदेश में 1,308 नये मामले आये हैं।

मध्य प्रदेश के तीन शहरों इंदौर, भोपाल और जबलपुर में लॉकडाउन लगा दिया गया। इस दौरान वहां सख्ती से इसका पालन कराया गया. लॉकडाउन के चलते भोपाल में दूध के बूथ, पेट्रोल पंप, किराने की दुकानें और सब्जी बाजार भी बंद रहे। वहीं, आठ अन्य शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद किये गये हैं।

ये भी पढ़े : ‘ 2 बच्चे पैदा किए इसलिए कम राशन मिला, 20 करते तो ज्यादा मिलता’

ये भी पढ़े : तो कुछ इस तरह से सोशल मीडिया पर वापसी करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप

वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद ने बताया कि कोरोना टीके की अंतिम खुराक लेने के 28 दिन बाद तक कोई व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता है। टीके की दूसरी खुराक लगवाने के बाद रक्तदान करनेवाले को 28 दिनों तक इंतजार करना होगा। यानी, पहली खुराक लेने के बाद वह 56 दिनों तक रक्तदान नहीं कर पाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com