जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना के मामलें अपनी रफ़्तार बढ़ाते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 22 हजार 252 नए मामले सामने आए हैं। जबकि करीब 467 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 7 लाख 19 हजार 665 हो गई । वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 20,160 पहुंच गया है।
वहीं, पिछले 24 घंटे में 15,515 लोग ठीक हुए और फिलहाल डिस्चार्ज लोगों की संख्या 4 लाख 39 हजार 947 है। हालांकि देश में अभी तक 2 लाख 59 हजार 557 एक्टिव केस हैं।
देश में बीते दिन यानी 6 जुलाई को 2 लाख 41 हजार 430 लोगों के सैंपल्स की टेस्टिंग की गई। जिसके बाद देश में अब तक कुल 1,02,11,092 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है। रविवार यानी 5 जुलाई के मुकाबले मंगलवार को 60,834 ज्यादा सैंपल्स की टेस्टिंग की गई।
एसबीआई का पूर्वोत्तर मुख्यालय के तीन फ्लोर सील
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पूर्वोत्तर मुख्यालय के तीन तल और पूरे क्षेत्रीय व्यापार कार्यालय को सोमवार को सील कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि दोनों इमारतों के 30 कर्मचारियों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये हैं। इसके बाद कार्यालयों को सील किया गया। कामरुप महानगर उपायुक्त बिश्वासजीत पेगू ने देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक के कार्यालयों को निषिद्ध जोन घोषित किया है।
महाराष्ट्र में सामने आये पांच हजार से ज्यादा मामलें
देश में कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर महाराष्ट्र बना हुआ है। आंकड़ों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 5 हजार 3 सौ 68 नए मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 204 मरीजों की मौत हो चुकी है। इससे कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 11 हजार 9 सौ के पार जा चुका है, जबकि 9026 मरीजों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 36 हजार के पार
गुजरात में बीते दिन सर्वाधिक 735 नए मामले सामने आने आये इसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 36,858 हो गई।राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 17 और लोगों की मौत हो जाने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,962 हुई। जबकि बीते दिन 423 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक कुल 26,323 कोविड-19 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।