Friday - 25 October 2024 - 3:32 PM

Corona Update : अब डेढ़ लाख से अधिक मामले आये सामने, फिर बढ़ाई दहशत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में रोजाना कोरोना वायरस का संक्रमण भयावह रूप लेता जा रहा है। रोजाना बड़ी संख्‍या में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गे आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 839 लोगों की मौत हुई है इसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़, 33 लाख, 58 हजार, 805 पहुंच गई है

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ो के अनुसार, देश में सक्रीय मामलों की संख्या बढ़कर 11,08,087 पहुंच गई है।वहीं बीते दिन हुई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,69,275 पहुंच गया है। साथ ही बीते दिन 90,584 लोग स्वस्थ हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।इसके बाद ये संख्या बढ़कर 1,20,81,443 पहुंच गई है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार देश में अब तक 25.66 करोड़ से अधिक लोगों के कोरोना वायरस सैंपल के टेस्‍ट किए जा चुके हैं। इनमें से 14,12,047 टेस्‍ट बीते दिन यानी शनिवार को किए गए हैं।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है यहां बीते दिन 55 हजार 411 नए मामले दर्ज हुए हैं। चिंताजनक बात यह है कि राज्य में एक दिन में 309 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या अब 33 लाख 43 हजार 951 पहुंच गई है तो वहीं कोरोना की वजह से अब तक कुल 57 हजार 638 लोग जान गंवा चुके हैं।

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में भी कोरोना ने भायक रूप अपना रखा है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपील की है कि टीका उत्सव के दौरान बड़ी संख्या में वे टीका लगवाएं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते दिन बताया कि भारत ने 85 दिन में 10 करोड़ टीके लगाए हैं और वह दुनिया का सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है।

इसके साथ ही यूपी के गोरखपुर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को 18 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया। जिलाधिकारी विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा। यह रविवार रात से शुरू होगा और 18 अप्रैल तक चलेगा।

टीका उत्सव का आयोजन

वहीं देश में टीकाकरण अभियान को बढ़ाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव का आयोजन शुरू किया जा रहा है।इस दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे कई राज्य योग्य लोगों से टीका लगवाने की अपील कर रहे हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com