Thursday - 31 October 2024 - 3:23 PM

Corona Update : अब सामने आये मामलों ने बनाया एक नया रिकॉर्ड

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पिछले कई दिनों से रोजाना एक लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। जिसका ये सिलसिला अभी भी जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में एक लाख 45 हजार 384 मामले सामने आये हैं। वहीं 794 लोगों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई। इसके बाद अब देश में कुल मामले 13,205,926 पहुंच गये हैं।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रीय मामलों की संख्या बढ़कर 10,46,631 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 77,567 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके बाद अब तक 1,19,90,859 स्वस्थ हो चुके है। साथ ही मृतकों की संख्या 1,68,436 हो गई है। देश में वहीं देश में शुक्रवार को 11,73,219 लोगों की जांच हुई।

देश में टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण चल रहा है, जिसके तहत 45 साल से ऊपर वालों को भी कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। अब तक देश में  9,80,75,160 लोगों का कोरोना का टीका लगाया जा चुका है ।

कोरोना से सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र के हैं। यहां बीते दिन 58,993 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,88,540 हो गई। इसके साथ ही 301 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 57,329 पर पहुंच गई। पिछले कई दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बीती सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मरीज सामने आए थे।

अब तक यहां 26,95,148 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,34,603 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि 301 में से 158 मौत पिछले 48 घंटे में हुई। वहीं, पुणे शहर में संक्रमण के 5714 और पिंपरी चिंचवड़ में 2,026 नए मामले सामने आए. इसके संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड में लगा लॉकडाउन शुक्रवार रात से प्रभावी होगा।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 11,447 नए मामले सामने आये है। इसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,18,678 हो गई है। राज्य में यह पहली बार है एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं। वहीं 139 लोगों की संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि बीते दिन 91 मरीजों की मौत हुई है।

ये भी पढ़े : चुनाव प्रचार के दौरान नहीं लगाया मास्क तो होगी ये बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़े : प्राकृतिक अजूबों को भी नष्ट कर सकता है जलवायु परिवर्तन 

बाते करे दुनिया की तो भारत जल्द ही संक्रमित मामलों में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा । कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले नंबर पर अमेरिका- 31,802,772, दूसरे नंबर पर ब्राजील- 13,375,414 और तीसरे नंबर पर भारत  -13,205,926 है।

बीते दिन अमेरिका में 85,368, ब्राजील में 89,090 और भारत में 1,45,384 नए मामले  दर्ज किए गए हैं। भारत दुनिया का इकलौता देश है, जहां पिछले कई दिनों से लगातार मामले एक लाख से ज्यादा आ रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com